Apple jam Recipe: घर पर बाजार जैसा बनाएं एप्पल जैम, ये है आसान तरीका

0
416
एप्पल जैम
एप्पल जैम

Aaj Samaj (आज समाज), Apple jam Recipe , अंबाला :

बाजार में मिलने वाला एप्प्पल जैम बहुत ही आसानी से घर में ही बनाया जा सकता है। इसे कम सामग्री में तैयार किया जा सकता है. खास बात ये है कि एक साथ बनाकर आप इसे कांच के जार में स्टोर कर सकते हैं बच्चों को जैम का खट्टा-मीठा स्वाद जरूर पसंद होता है। पराठे या ब्रेड के साथ जैम खाने में स्वादिष्ट लगता हैआइए जानते है जैम बनाने की आसान विधि ।

एप्पल जैम बनाने की सामग्री:

4 से 5 सेब छिले और कटे हुए

एक गिलास पानी

एक टेबलस्पून नींबू का रस

4 कप चीनी बूरा

2 टीस्पून हरी इलायची पाउडर

एप्पल जैम बनाने की विधि

सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में पानी डालकर 10 मिनट तक उबालें।पानी में उबाल आने के बाद उसमे सेब के टुकड़े और नींबू रस डालें.एक प्लेट से पैन को ढक दें और धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट तक सेब के नर्म होने तक पकाएं।जब सेब नर्म हो जाए तो एक बड़े चम्मच से सेब को अच्छी तरह मैश करके उसमें चीनी मिलाकर चलाएं। सेब के मिश्रण को लगातार चलाते रहें ताकि वह पैन में चिपक कर जले नहीं। इसे मध्यम आंच पर 8 से 10 मिनट जैम की तरह होने तक पकाएं.

अब जैम में इलायची पाउडर मिलाएं, एक चम्मच जैम प्लेट में डालकर देखें, उससे पानी अलग बह रहा हो तो जैम को और पकाएं। जैम उच्छी तरह पक जाए तो गैस बंद कर दें. इसे ठंडा करके एक जार में भरकर रख लें। तैयार है एप्पल जैम।

यह भी पढ़ें : Benefits of Jamun in summer: गर्मियों में खूब खाएं जामुन, यह 5 फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 26 June : आज का दिन है इन राशियों के लिए काफी खास, मिल सकते है शुभ समाचार

Connect With Us: Twitter Facebook