iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले के चारों ओर मिलेंगे पतले बेजल्स, सामने आई ये जानकारियां

0
317
Apple iPhone 15 Pro Max Display

आज समाज डिजिटल, Apple iPhone 15 Pro Max Display : Apple iPhone 15 Pro Max फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस साल लॉन्च होगा। Apple लवर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है।

Apple कंपनी काफी लंबे समय से अपने आईफोन के बेजल्स कम करने की कोशिश कर रही है। सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं अपकमिंग iPhone 15 Pro Max के बारे में..

1.55 मिमी (0.06 इंच) के बेजल्स

ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स में अब तक के सबसे पतले बेजल्स वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। टिप्स्टर आइस यूनिवर्स के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मैक्स केवल 1.55 मिमी (0.06 इंच) के बेजल्स वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इससे पहले शाओमी 13 के डिस्प्ले में अब तक के सबसे पतले 1.81 मिमी के बेजल्स दिए गए थे।

बता दें, ऐपल आईफोन 15 सीरीज को इसी साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 1.81mm के बेजल्स दिए हैं। वहीं, Samsung Galaxy S22 के बेजल्स 1.95mm मोटे हैं। ऐसे में एप्पल के अपकमिंग आईफोन के बेजल्स सबसे पतले होंगे।

Apple iPhone 15 Pro के फीचर्स

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के रेंडर्स भी शेयर किए गए हैं। इसके मुताबिक उक्त दोनों फोन में डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले फीचर किया जाएगा। साथ ही, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में भी यह डायनैमिड आईलैंड डिस्प्ले मिलेगा। अफकमिंग आईफोन के पतले बेजल्स बेहतर यूजर एक्सपीरियंस दे सकता है।

पिछले दिनों iPhone 15 Pro के प्रोसेसर की डिटेल्स भी सामने आई थी। Apple iPhone 15 Pro के प्रोसेसर को Geekbench पर सिंगल कोर में 3986 स्कोर मिला है। वहीं, इसे मल्टी-कोर में 8841 का स्कोर मिला है। Apple A17 Bionic चिप में एडवांस सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी प्रोडक्शन कॉस्ट ज्यादा होगी। ऐसे में अपकमिंग iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी।

वहीं iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल्स में कर्व्ड एज वाला डिस्प्ले मिल सकता है। पिछले मॉडल्स की तरह ही इनमें भी डायनैमिक आईलैंड नॉच फीचर मिल सकता है। यही नहीं, इन दोनों फोन के चारों बेजल्स बेहद पतले दिए जाएंगे। रिपोर्ट की माने तो एप्पल के अपकमिंग iPhone 15 Pro में सैमसंग का नेक्स्ट जेनरेशन डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 2500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर मिल सकता है। iPhone 14 Pro के दोनों मॉडल्स 2,000 निट्स वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : itel P40 लाॅन्च, मिलेगी 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : जल्द आपके हाथ में होगा Redmi Note 12S, मिलेगा ये दमदार प्रोसेसर

Connect With Us: Twitter Facebook