Apple iPhone 15 offer: फ्लिपकार्ट पर मिल रही ये खास डील, अभी खरीद लें

0
219
Apple iPhone 15 offer: फ्लिपकार्ट पर मिल रही ये खास डील, अभी खरीद लें
Apple iPhone 15 offer: फ्लिपकार्ट पर मिल रही ये खास डील, अभी खरीद लें

अगर आप आईफोन 15 (Apple iPhone 15) का सबसे पॉपुलर फोन खरीदना चाहते है लेकिन न होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो अब आप Flipkart की Goat Sale से इसे सस्ते दाम में खरीदकर अपना बना सकते हैं। वो कैसे, चलिए  आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं।

Flipkart GOAT Sale में इतना सस्‍ता आईफोन

आपको जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 15 को पिछले साल 79,900 रुपये में पेश किया गया था। लेकिन अब इसे सेल में सिर्फ 65,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इसपर 18 परसेंट की छूट मिल रही है। जहां आप इसे खरीदकर अपने पैसों को भी बचत कर सकते हैं।

iPhone 15 की खासियतें

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस iPhone 15 आपको 6.1 इंच के सुपर रेटीना XDR डिसप्ले में मिलता हैं। इसमें आपको sheramic shield ग्लास दिया गया हैं। जो 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा के साथ आता हैं।

वहीं ये फोन USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। यानी आपको इस आइफोन को खरीदने के लिए ज्यादा सोचने समझने की जरूरत नहीं हैं बस फटाक से ऑर्डर कर दिजिए।

बैंक और एक्‍सचेंज ऑफर 

अगर आप फोन की पेमेंट Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 3,275 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जिसके बाद इसकी कीमत 62,224 रुपये की हो जाएगी। वहीं आईफोन 15 पर 49,000 रुपये का बड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

लेकिन इस ऑफर को पाने के लिए आपके पास आईफोन 13 या 14 होना चाहिए तभी आपको यह एक्सचेंज ऑफर की पूरी वैल्यू मिल सकती है। इसके बाद आप इसे करीब 22 हजार रुपये के दाम में खरीद सकेंगे। ऐसा ऑफर आपको फिर नहीं मिलने वाला हैं। इसलिए फटाक से इस आइफोन को ऑनलाइन ऑर्डर कर दीजिए।