Appealed To Maintain Peace And Brotherhood : नूह में दो समुदाय में हुई हिंसा पर नगर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं ने रखा बंद

0
300
Appealed To Maintain Peace And Brotherhood
Appealed To Maintain Peace And Brotherhood
Aaj Samaj (आज समाज),Appealed To Maintain Peace And Brotherhood,पानीपत : गत दिवस नूह में दो समुदाय में हुई हिंसा को देखते हुए जिले में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा बंद का आह्वान किया गया। बंद के दौरान मुख्य बाजार के साथ-साथ जिले के निजि शिक्षण संस्थान भी बंद रहे। मुख्य बाजारों में आज खरीददार नहीं पहुंचे। शहर में बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मुख्य बाजारों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस तैनात रही। बंद के दौरान पुलिस व प्रशासन अधिकारियों ने लोगों से नगर में शांति व भाई चारा बनाने की अपील की।
  • उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की

सभी एसएचओ को फील्ड में भेजा गया

उपायुक्त डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि प्रशासन पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए है। इस तरह के माहौल में हमें शांतिपूर्ण तरीके से कार्य करना चाहिए। प्रशासन भी मृतक अभिषेक के परिवार के साथ है उसके साथ पूरी सहानुभूति है। उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नगर में शांति है। शहर में गश्त की जा रही है व फ्लैग मार्च भी निकाला गया है। सभी एसएचओ को फील्ड में भेजा गया है। उन्होंने आम व्यक्ति से नगर में शांति की अपील की है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: आज का दिन आपके आध्यात्मिक कार्यों की ओर अग्रसर होने के लिए रहेगा और आपकी आय में वृद्धि होगी, पढ़ें  आज का राशिफल

यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook