गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगें न माने जाने के रोष में सीपीएफ कर्मचारी यूनियन द्वारा की जाने वाली वादा याद दिलाओ रैली के संबंध में जिला प्रधान पुनीत सागर के नेतृत्व में नेताओं ने मीटिंग की। मीटिंग के दौरान पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन के राज्य सरपरस्त रघुवीर सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि सीपीएफ अधीन आते समूह कर्मचारियों को कहा कि 1 अगस्त को पटियाला में जाने वाली रैली में जरूर शिरकत करें। सरकार ने कर्मचारियों से पुरानी पेंशन स्कीम छीन कर बड़ी बेइन्साफी की है, परंतु दूसरी तरफ विधायक और सांसद मेंबरों जितनी बार भी चुने जाते हैं उनको उतनी बार ही पेंशन मिलती है। नेताओं ने कहा कि सरकार की इस दोगली नीति को लेकर समूचे पंजाब कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों की मांग अनुसार पुरानी पेंशन स्कीम जल्दी बहाल ना की गई तो वह अपने इस संघर्ष की ओर तीखा रुख अपनाएंगे। नेताओं ने सरकार की तरफ से पिछली चुनावों के समय पर किए गए वादे पूरे न होने पर रोष प्रकट किया। इस मीटिंग के दौरान मैनुअल, अजय कुमार, अमित महाजन, ईश कुमार, लखविंदर सिंह, अमनजोत, परमजीत सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.