इशिका ठाकुर,करनाल:
पुलिस अधीक्षक, कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू वाहन चालको के लिए एडवाईजरी जारी की है । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना करने तथा धुंध के मौसम में वाहन चालको द्वारा ज्यादा सावधानी बरतने की अपील कि गई है ।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि अकेले पुलिस ही सड़क दुर्घटनाओं को कम नहीं कर सकती जब तक देश का हर नागरिक जागरूक ना हो। सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर मौतें लापरवाही के ही कारण होती हैं। वाहन चालक उचित रूप से यातायात निर्देशों और नियमों का पालन नहीं करते हैं और इसलिए इसका परिणाम गंभीर चोटों और मौतों के रूप में सामने आता है। हम आम तौर पर उन लोगों को देख सकते हैं जो ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हैं, नशे में गाड़ी चलाते हैं, सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं। हर व्यक्ति जो सड़कों का उपयोग कर रहा सड़क सुरक्षा की समस्या उससे संबंधित है। सड़कों पर सुरक्षा के लिए सख्त नियमों और कानूनों की जरूरत है। ड्राइविंग या वाहन का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति को निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए। इन दिनों युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा है इसलिए उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए जैसे हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना। कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए।

धुंध के मौसम में वाहन चालक रहें सतर्क

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम धुंध के कारण वाहन चालको को ज्यादा सतर्क औऱ सावधान रहने की जरुरत है । आमजन से अपील है कि अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं ताकि पीछे वाले वाहन चालक को पता चल सके की उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है । उन्होने कहा कि ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं । कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एक दम सामने आने के बाद दिखाई पड़ती है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी वाहन चालको को समय-समय पर यातायात नियमों बारे जागरुक किया जाता है ।

कोहरे के दौरान क्या करें:

• यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें ।

• इंडिकेटर का लगातार प्रयोग करें ।

• घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें । वाहन पर रेडियम स्टीकर जरूर लगाएं ।

• कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें ।

• वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं ।

• लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें ।

कोहरे के दौरान क्या ना करें :-

• वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें ।

• ओवरलोड वाहन न चलाएं ।

• वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें ।

• वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें ।

• क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं ।

• नशा सेवन कर वाहन न चलाएं ।

• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें ।

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook