यात्रियों को बस को ट्रैक करने में होगी आसानी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि रोडवेज विभाग की बसों को ट्रैक करने के लिए जल्द ही एक ऐप लांच किया जाएगा। इससे यात्रियों को बसों को टैÑक करने में आसानी होगी। बसों की लोकेशन का पता चल सकेगा। बसों की सही स्थिति का पता चल सकेगा। इससे यात्रियों का समय बचेगा।

उन्होंने कहा कि हम एक एप बनाने पर काम कर रहे हैं, जिससे बसों की सही स्थिति का पता चल सके। इसपर काम शुरू हो गया है। इससे यात्री अपनी मोबाइल स्क्रीन पर बस की अपडेट लोकेशन समय समय पर देख सकेंगे। इसके अलावा बस संचालन और बस स्टेशनों को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी आधिकारिक घोषणा हरियाणा के आगामी बजट सत्र में की जा सकती है।

बस अड्डों को बनाया जाएगा आधुनिक

विज ने कहा कि इस वर्ष सभी बस अड्डों को आधुनिक बनाना, साफ-सफाई, खाने-पीने के सामान की क्वालिटी सुधारना है। बस अड्डो पर खाने का प्रबंध है वह टूरिज्म विभाग को देने के लिए पांच शहरों के बस स्टैंड का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा है। हमने यह भी कहा है कि यदि किसी कारण से वह एमओयू नहीं होता, तो जैसा रेलवे में आईआरसीटीसी खाना उपलब्ध कराती है उस तर्ज पर ऐसी कॉपोर्रेशन हरियाणा में बनाई जाए जिससे स्टाफ व यात्रियों को अच्छा खाना दिया जा सके।

खरीदी जाएगी 750 बसें

परिवहन मंत्री अनिल विज के अनुसार वह कुछ आरक्षित बसों को भी लॉन्च करेंगे। जिसमें मोबाइल एप के माध्यम से लोग रिजर्वेशन करा सकेंगे। इससे बसों में सुगमता के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। रोडवेज की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 750 बसों की खरीद के हाईपावर परचेज कमेटी की मीटिंग में आॅर्डर कर दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली की जनता खुद बनाएगी अपना बजट : सीएम