Apoorva Mukhija Controversy: सोशल मीडिया पर इन दिनों फेमस यूट्यूबर समय रैना का शो “India’s Got Latent” विवादों के घेरे में है। इस शो में आए मेहमानों द्वारा दिए गए अश्लील और आपत्तिजनक बयान इंटरनेट पर लोगों की नाराजगी का कारण बन गए हैं।
हाल ही में, शो में पहुंचे पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखिजा और रणवीर अल्लाहबादिया ने कुछ ऐसे बयान दे डाले कि अब सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की मांग उठ रही है। इस विवाद के बाद शो के होस्ट समय रैना को मजबूरन इस एपिसोड को अपने चैनल से हटाना पड़ा। लेकिन मामला यही नहीं रुका, बल्कि इंटरनेट पर इन दोनों कंटेंट क्रिएटर्स की जमकर आलोचना हो रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
अपूर्वा मुखिजा के विवादित कमेंट से बढ़ा बवाल
उस रणवीर इलाहाबादिया वाले एपिसोड में सिर्फ़ वही नहीं था बल्कि उसके साथ यह लड़की जो बैठी है इसने भी बेहद ही आपत्तिजनक शब्द बोले थे,
इसका नाम शायद अपूर्वा है, इसने भी मां के प्राइवेट पार्ट पर बेहद ही गंदा और अश्लील कमेंट किया था,
यह महिला होकर एक महिला जो कि मां है उसके ऊपर इतना… pic.twitter.com/YkN1GL9g6v
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) February 9, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अपूर्वा मुखिजा ने एक कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को लेकर बेहद आपत्तिजनक और भद्दा कमेंट किया। सोशल मीडिया यूजर्स इस बयान पर गुस्से से भड़क उठे और अपूर्वा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कई लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि शो को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए क्योंकि इसमें अश्लीलता और घटिया स्तर के कॉन्टेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Imagine the Indian celebrities, business czars & politicians who invite or do podcasts with men like @BeerBicepsGuy & @ReheSamay
If vulgarity & obscenity had any limit, such men annihilated it
How long my brother Indians & @MIB_India be quiet on this?pic.twitter.com/sPeO9ECfqK
— Rohan Dua (@rohanduaT02) February 9, 2025
लोगों की प्रतिक्रियाएं:
“ऐसा कंटेंट क्रिएशन का स्तर गिरता ही जा रहा है!”
“इस तरह की बातें एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कैसे बोली जा सकती हैं?”
“महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ कब तक चलेगा?”
रणवीर अल्लाहबादिया का शर्मनाक सवाल, भड़के लोग!
इस विवादास्पद एपिसोड में फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) भी शामिल थे, जिन्होंने एक प्रतियोगी से अजीबोगरीब और शर्मनाक सवाल पूछ लिया। उन्होंने कंटेस्टेंट से कहा: “क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?
“सोशल मीडिया यूजर्स इस सवाल को “अश्लील”, “बेतुका” और “अनुचित” करार दे रहे हैं। लोग रणवीर की सोच पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: “यह सवाल किसी भी एंगल से मजाकिया नहीं था, बल्कि घिनौना था!” “इस तरह के सवाल भारतीय संस्कृति और मूल्यों का अपमान हैं।””रणवीर को अपनी सोच पर काम करने की जरूरत है, यह फनी नहीं बल्कि घटिया है।”
दिल्ली में भी विवादों में आईं अपूर्वा मुखिजा!
यह पहली बार नहीं है जब अपूर्वा मुखिजा (Rebel Kid) विवादों में फंसी हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली में एक इवेंट के दौरान भी वह चर्चा में आई थीं। इस इवेंट के दौरान अपूर्वा की क्राउड से बहस हो गई थी, जिसने गंभीर मोड़ ले लिया।
उन्होंने वहां मौजूद कुछ लोगों को कॉल आउट किया, क्योंकि उनका दावा था कि वे उनके साथ बद्तमीजी कर रहे थे। यह मामला भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और तब भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।
क्या शो को किया जाएगा बंद?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि “India’s Got Latent” के भविष्य का क्या होगा?बढ़ते विरोध के कारण समय रैना ने इस विवादास्पद एपिसोड को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी लोग शो को हमेशा के लिए बंद करने की मांग कर रहे हैं। इस विवाद के बाद शो की साख और लोकप्रियता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।