‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर Apoorva Mukhija का खुलासा, बोलीं, ‘इतनी नफरत मिली कि…

0
98
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर Apoorva Mukhija का खुलासा, बोलीं, 'इतनी नफरत मिली कि...

आज समाज, नई दिल्ली: Apoorva Mukhija : पूर्वा की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है । फैंस ने उनकी एक्टिंग और फैशन सेंस की जमकर तारीफ की है। फिल्म में अपूर्वा के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है। इधर, शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक, हर जगह इस विवाद की चर्चा जोरों पर है।

अपूर्वा मखीजा ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी

फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई इस मामले में अपनी राय दे रहा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा ने भी इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपूर्वा का ये बयान सामने आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया। उनके फैंस ने इस पर जमकर रिएक्ट किया। अपूर्वा ने अपने हालिया कमेंट में खुलासा किया कि इस विवाद के चलते उन्हें इतनी नफरत झेलनी पड़ी कि अब बड़े-बड़े क्रिटिक्स भी उनके खिलाफ बोलने से कतराने लगे हैं।

नादानियां’ का रिव्यू इंस्टाग्राम पर शेयर

दरअसल, ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सूफी मोतीवाला ने अपूर्वा मखीजा की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ का रिव्यू अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। सूफी मोतीवाला अपने बेबाक अंदाज और सेलेब्स पर खुलकर राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर सितारों की आलोचना करने से भी पीछे नहीं हटते। लेकिन इस बार उन्होंने अपूर्वा की एक्टिंग और उनके फैशन सेंस की जमकर तारीफ की।

करियर को लेकर भी फैंस में उत्सुकता

अब जबकि अपूर्वा ने खुद इस विवाद पर खुलकर बयान दिया है, तो फैंस को उनकी सोशल मीडिया पर वापसी का इंतजार है। वहीं, उनके करियर को लेकर भी फैंस में उत्सुकता बनी हुई है। लोग ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि अपूर्वा अगली बार किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।

फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस

सूफी ने पोस्ट में लिखा,”अपूर्वा मखीजा ने अपनी पहली ही फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग स्किल्स वाकई काबिले तारीफ हैं।” सूफी के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने तो रिएक्ट किया ही, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा अपूर्वा मखीजा के कमेंट ने। अपूर्वा ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “इतनी नफरत मिली कि अब सूफी मोतीवाला भी मेरे बारे में नफरत भरी बातें नहीं कहता।”

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड