Apna Assandh, Hara – Bhara Assandh: असंध को हरा-भरा बनाने के लिए जी जान लगाकर करेंगे काम : डॉ. चौहान

0
109
प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह ने यह टिप्पणी की। वह 'अपना असंध', 'हरा-भरा असंध' अभियान
प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह ने यह टिप्पणी की। वह 'अपना असंध', 'हरा-भरा असंध' अभियान

Aaj Samaj (आज समाज),Apna Assandh, Hara – Bhara Assandh,करनाल, प्रवीण वालिया: ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण के चलते तप्ती और झुलस्ती हुई धरती माता को राहत देने के लिए पौधारोपण से पवित्र कोई कार्य नहीं हो सकता। शनि जयंती के उपलक्ष में बांबरहेड़ी गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह ने यह टिप्पणी की। वह ‘अपना असंध’, ‘हरा-भरा असंध’ अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण के बाद ग्राम वासियों के साथ संवाद कर रहे थे।

छाया पुत्र शनि देव की जयंती पर छायादार और फलदार पौधे लगाए

इस अवसर पर गांव के बस अड्डे पर बन रहे शनि मंदिर के आसपास सार्वजनिक स्थान पर अमरुद, जामुन और आंवला के पौधे लगाते हुए उन्होंने उपस्थित प्रत्येक ग्रामवासी का आवाहन किया कि कार्यक्रम में उपस्थिति हर ग्रामीण कम से कम एक पौधे के साथ मां अथवा पुत्र का नाता जोडक़र उसकी रक्षा और संरक्षण का काम अपने हाथ में लेकर आगे बढ़े तभी जाकर असंध को हरा-भरा बनाने की यह मुहिम कामयाब हो पाएगी। कार्यक्रम के संयोजक शनि भक्त बिट्टू का अभिनंदन करते हुए डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अब तक हजारों पौधे निशुल्क बांट चुके बिट्टू महान उपकार का कार्य कर रहे हैं। डॉ वीरेंद्र ने कहा कि यहां लगाए गए हर पौधे के साथ जिस तरह एक ग्रामवासी का नाम जोड़ा गया है, वह स्वयं जामुन के पेड़ को अपना पेड़ मानकर उसका पालन पोषण करेंगे।

इस अवसर पर ग्राम वासियों की ओर से दलजीत सिंह ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी में बस स्टॉप न होने के कारण वहां से बस अड्डे तक आने वाले ग्राम वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। महिलाओं के लिए यह दिक्कत और बढ़ जाती है क्योंकि रास्ते में शराब का ठेका पड़ता है। इस संदर्भ में वीरेंद्र सिंह ने तत्काल परिवहन निगम के महाप्रबंधक कुलदीप कुमार से दूरभाष पर बात कर बस स्टॉप का प्रावधान करने के लिए कहा। महाप्रबंधक ने इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

पाढ़ा गांव की पंचदेव कृष्ण गौशाला की गाय के चारे के लिए आने वाला अनुदान ट्रेजरी में अवरोध होने पर भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने ट्रेजरी अधिकारी और पशुपालन विभाग के डॉ विशाल से बातचीत कर समस्या की जड़ को समझा और ग्राम वासियों को शीघ्र यह कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बस अड्डे पर ठंडे पानी की व्यवस्था करने के लिए पंचायती राज विभाग और ग्राम पंचायत को कहा जाएगा। इस अवसर पर शनि भगत बिट्टू, बलजीत पाल, पवन कुमार पाल, कुलदीप, रोहतास, सोहन लाल, पवन कुमार पाढ़ा, रिंकू चेयरमैन आदि ग्रामवासी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook