सर्वर डाउन होने से तहसील के अलावा मालकाना हक के आवेदन का कार्य बाधित

0
275
Apart from tehsil due to server down, the work of application of owner's right has been interrupted

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

हरियाणा सरकार के एक आदेश के अनुसार जिसके पास करीब 20 साल पर नपा या नप की किराये की दुकान है उसका मालिकाना हक मिलेगा, जिसके तहत ऑनलाईन तरीके से अंतिम तारीख 30 सितंबर हैं ेकिन आवेदनकर्ता सीएससी सेंटरों पर मालकाना हक के लिए आवेदन करने पर सर्वर डाउन समस्या सामने आ रही है और रात को करीब 12 बजे तक 5-10 मिनट खुलने वाली साईट पर माथापच्ची करने पर वह भी बंद हो जाने से लोग परेशान है। जबकि विभाग की साईट सप्ताह में केवल एक दिन सोमवार को ही खुलती है और एक हजार फार्म ही ले पाती है, इससे पहले कई महीनों से आवेदनकर्ता आवेदन कर रहे थे लेकिन सर्वर डाउन होने से आज तक प्रक्रिया पूर्ण न होने से परेशान हैं।

सर्वर डाउन की समस्या से वह कई माह से परेशान दुकानदार

दुकानदार थानसिंह कश्यप, ताराचंद, रहमान, सगीर, घनश्याम, रामचंदर, मदन, टेका, अशोक, सुनील आदि ने बताया कि सर्वर डाउन की समस्या से वह कई माह से परेशान है इसका तुरंत समाधान कराया जाये व समय सीमा बढाई जाये।
वहीं, तावडू तहसील का पूरे दिन नेटवर्क ना रहने से  पूरे दिन तहसील का कामकाज प्रभावित रहा। चार दिन के सरकारी अवकाश रहने के बाद मंगलवार को तहसील व लोगों के कामकाज की रफ्तार अधिक बढ़ी रहने से लोगों को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

चुपके से कामकाज होने की बात को सिरे से खारिज

उधर,दूसरी तरफ तावडू शहरवासियों का आरोप है कि तहसील प्रशासन चुपके से रसूखदार व मोटा नजराना देने वालों का अलग कमरे में बैठकर काम करते दिखाई दे रहे थे। नम्बरदार इसराईल खान, करण सिंह, नरेन्द्र सिंह, तेज सिंह, आदि के अलावा जनसेवक समाज के महासचिव वेदप्रकाश, सदस्य काले खान, पूर्व पार्षद बाबूलाल व पृथ्वी प्रधान आदि ने बताया कि तावडू तहसील का पूरे दिन नेटवर्क ना रहने से  पूरे दिन तहसील का कामकाज प्रभावित रहा। चार दिन के सरकारी अवकाश रहने के बाद मंगलवार को तहसील व लोगों के कामकाज की रफ्तार अधिक बढ़ी रहने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। इस बारे में तावडू तहसील के नायब तहसीलदार ने भी माना कि 4 दिन के सरकारी अवकाश के बाद मंगलवार को तहसील कार्यालय खोला गया और साथ ही कहा कि आज पूरे दिन नेटवर्क समस्या रहने से कामकाज प्रभावित रहा। उन्होंने चुपके से अलग कमरे में कामकाज होने की बात को सिरे से खारिज किया।

ये भी पढ़ें: जाम की स्थिति को लेकर उठाये जाएंगे उचित कदम: संजय भाटिया

ये भी पढ़ें: शिक्षामंत्री कंवरपाल का राजेंद्र धीमान को एचपीएससी का सदस्य बनाने पर धन्यवाद

ये भी पढ़ें: नव दुर्गा युवा मंडल का 19वां महाविशाल मां भगवती जागरण सम्पन्न

 Connect With Us: Twitter Facebook