Anything is possible in cricket and politics – Nitin Gadkari: क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है-नितिन गडकरी

0
285

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र की सियासत में हुए बड़े फेरबदल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति कुछ भी संभव है। मेरे उस कथन का अर्थ आज साबित हो गया है कि मेरा उस दिन क्या मतलब था। बता दें कि जब महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच खींचतान चल रही थी और दोनों के बीच स्थिति तल्ख थी उस दौरान 14 नवंबर को नितिन गडकरी मुंबई एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने मीडिया से कहा था, ‘क्रिकेट और राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। कभी लगता है कि आप हार रहे हैं, लेकिन परिणाम एकदम उलट आता है।’ बता दें कि कल तक शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच गठबंधन के लिए और सरकार बनाने के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तक बातचीत हो चुकी थी लेकिन एक दम से आज सुबह आठ बजे देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सबको चौका दिया था। इसके साथ ही भाजपा और अजीत पवार के गठबंधन ने भी सबको अचंभित कर दिया। शनिवार सुबह राजभवन में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।