Any matter outside the country, Congress is with the government: Baghel: देश के बाहर कोई भी मामला हो, कांग्रेस सरकार के साथ है: बघेल

0
280

रायपुर, एजेंसी। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने की पृष्ठभूमि में पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश के बाहर कोई भी मामला हो, कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के भीतर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डटकर विरोध करेंगे। लेकिन देश के बाहर जो भारत सरकार का फैसला होगा कांग्रेस पार्टी हमेशा उसका समर्थन करती रही है। हम देश के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने इस बयान के बाद ट्वीट भी किया और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खान पर निशाना साधा। बघेल ने अपने ट्वीट में कहा है कि इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वह अपना देश संभाले। हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे। लेकिन, देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम, देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है। बघेल आज दिल्ली रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद विमानतल में संवाददताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे।