महेंद्रगढ़ : अन्वीक्षा ने 3 मिनट में बनाया कीर्तिमान, दूसरी बार इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम

0
443

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़
सिर्फ एक अंक की आयु लेकिन अपनी प्रतिभा की बदौलत दूसरी बार इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने वाली लड़की का नाम है अन्वीक्षा भारद्वाज। अन्वीक्षा की माता प्रतिभा कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी ने केवल 3 मिनट में भारत के राज्य-राजधानियों के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम सुनाकर इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में दोहरी सफलता प्राप्त की है। इससे पहले अन्वीक्षा ने 3 वर्ष की न्यूनतम आयु में 3 मिनट में ही भारत के राज्य-राजधानियों के अलावा एशियाई देशों की राजधानियों के नाम सुनाकर पहला कीर्तिमान स्थापित किया था। ताज्जुब की बात है कि 5 वर्ष की होने वाली अन्वीक्षा का नामांकन अभी तक किसी स्कूल में नहीं हुआ है लेकिन वह हिंदी समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं के अलावा अपनी अंग्रेजी की पुस्तक को अच्छी तरह से पढ़ती है। पिता रमेश कुमार झा ने बताया कि अपने भाई विशेष भारद्वाज से प्रतिस्पर्धा की भावना रखने के कारण उसने यह सफलता अर्जित की।