नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने 31 अक्टूबर को एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स और कप्तान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे में काफी कुछ कहा। फारुख ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान सेलेक्टर्स अनुष्का शर्मा को चाय सर्व कर रहे थे। इस बयान पर हंगामा मचना ही था और ऐसा ही हुआ। फारुख के बयान पर अनुष्का ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद फारुख ने एक टीवी वार्ता में अपने बयान पर खेद जाहिर किया। अब 81 साल के हो चुके फारुख ने कहा, मैं बहाव में ऐसा बोल गया और अब तिल का ताड़ बनाया जा रहा है। बेचारी अनुष्का को इसमें घसीट लिया गया, वह एक प्यारी लड़की है। विराट कोहली एक बेहतरीन कप्तान हैं और कोच रवि शास्त्री बहुत शानदार हैं। इससे पहले सेलेक्शन कमिटी की आलोचना करते हुए फारुख ने कहा था कि वे मिकी माउस (कार्टून) सेलेक्शन कमिटी हैं और वे सिर्फ अनुष्का शर्मा को चाय पिला रहे थे। इसके जवाब में अनुष्का ने एक लंबा नोट लिखकर फारुख समेत उन तमाम लोगों को जवाब दिया था, जो उन्हें नेगेटिव तरीके से इंडियन क्रिकेट से जोड़ते हैं।