Anushka-Virat became romantic on the wedding anniversary: शादी की सालगिरह पर अनुष्का-विराट हुए रोमांटिक

0
450

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली ने बुधवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर दोनों ने कुछ रोमांटिक थ्रोबैक फोटोज शेयर कर एक दूसरे को विश किया है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की मोनोक्रोम फोटो शेयर की है। यह फोटो उनकी शादी की है। फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने विराट के लिए मशहूर कवि विक्टर ह्यूगो की एक बात लिखी है। उन्होंने लिखा, किसी दूसरे इंसान को प्यार करना मतलब उसमें भगवान का चेहरा देखना, प्यार के बारे में एक खास बात है कि यह एहसास से भी बढ़कर है। यह एक मार्गदर्शक, प्रोपेलर, सच्चाई की ओर ले जाता रास्ता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह मिल गया है।
वहीं विराट ने भी दोनों की ब्लैक एंड व्हॉइट मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर लिखा, असल में, दुनिया में सिवाय प्यार के और कुछ नहीं है और जब भगवान आपको उस इंसान से मिलाता है, जो आपको हर रोज इस बात का एहसास दिलाए तो आपमें सिर्फ एक ही एहसास पनपता है, वह है आभार।
फैंस ने अनुष्का शर्मा-विराट कोहली को ट्विटर पर बधाई दी
फैंस ने दोनों के संदेशों को खूब पसंद किया है। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को बधाई देते हुए लिखा है कि किसी इंसान को प्यार करने का मतलब आप भगवान का चेहरा देखते हैं। प्यार के बारे में सबसे अच्छी बात है कि ये सिर्फ एक फीलिंग नहीं है, ये उससे कहीं ज्यादा बढ़कर है। ये एक गाइड है, और सच की तरफ का रास्ता है और मैं खुशनसीब हूं इसे पाकर। इन दोनों के ही प्रशंसकों ने इस जोड़े को शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश दिए हैं। प्रशंसकों ने अपने अपने अंदाज में बधाइयां दी हैं।