आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली | NBF National Conclave 2022 : केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister for Information and Broadcasting Anurag Thakur) ने न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (News Broadcasters Federation) नेशनल कॉन्क्लेव को वर्चुअली संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने लोगों को सही समय पर सही सूचनाएं देने और देश के उत्थान की दिशा में काम करने के लिए एनबीएफ और मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया।
“इन्फोडेमिक” (Infodemic) शब्द के बारे में विस्तार से बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को अग्रणी भूमिका में लाने के लिए हमें झूठी और फर्जी खबरों (false and fabricated news) के प्रसार को रोकने की जरूरत है।
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एनबीएफ को बधाई देते हुए I&B मंत्री ने कहा कि किसी भी देश के लिए मीडिया एक ऐसा मंच है जहां सही कहानी को सही जगह पर पहुंचाने का प्रयास किया जाता है और NBF ने ऐसा करने की कोशिश की है। मैं आपको एक मंच पर इकट्ठा होने और लोकतंत्र को मजबूत करने की कोशिश करने के लिए बधाई देता हूं।”
‘झूठी और मनगढ़ंत खबरों से दुनिया भर में लोगों की जान गई है’
इन्फोडेमिक’ शब्द की व्याख्या करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “इन्फोडेमिक को महामारी के दौरान गढ़ा गया था जिसमें हमने देखा कि राष्ट्रों को चोट पहुंचाने के लिए जानबूझकर फर्जी खबरें फैलाई गईं। हम सभी ने देखा है कि COVID-19 महामारी के दौरान झूठी और मनगढ़ंत खबरें फैलाने के कारण न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में भी लोगों की जान चली गई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार देश में फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए एनबीएफ को हर स्तर की मदद करेगी।” न्यूज के संबंध में अपनी नीति को बेहतर बनाएं और भारत को अग्रणी भूमिका में लाएं।”
ये भी पढ़ें : NBF National Conclave 2022 : पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले- ‘अलग भाषा अलग भेष फिर भी अपना देश एक’
ये भी पढ़ें : NBF कॉन्क्लेव में मीडिया के दिग्गजों ने ‘न्यूज इंडस्ट्री के भविष्य’ पर की चर्चा