Aaj Samaj (आज समाज), Anurag Thakur On India, भोपाल: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तेज तर्रार नेता अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ व उसके सहयोगी दलों पर हमला बोला है। दरअसल, गठबंधन में शामिल दल इन दिनों अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं और इसी को लेकर उन्होंने इन पार्टियों पर निशाना साधा है। शनिवार को मध्य प्रदेश के पांढुरना में एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘इंडी’ टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन है, इसलिए उनका घोषणापत्र भी टुकड़ों में आ रहा है।
एक महिला मंच से कर देती है 6 गारंटियों की घोषणा
केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह कैसा गठबंधन हैं, जहां एक महिला जो राजनेता भी नहीं है वह मंच से 6 गारंटियों की घोषणा कर देती है। उनका काम इतना है कि वे केवल कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की पत्नी हैं। न वह किसी पार्टी में हैं न किसी पद पर। फिर ममता बनर्जी अपना घोषणा पत्र ले आतीं हैं और फिर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव अपना घोषणा पत्र ले आते हैं। इन सबके बाद कांग्रेस अपना अलग घोषणा पत्र लाती है।
राहुल बताएं किस टुकड़े पर करना चाहते हैं राज
अब लालू यादव अपना अलग से घोषणा पत्र लेकर आए हैं। अनुराग ने कहा, मैंने पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा था कि किस टुकड़े पर आप राज करना चाहते हैं, देश को बता दीजिए। लगातार कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, बावजूद इसके कमलनाथ भाजपा को टक्कर दे रहे हैं, इसके जवाब में अनुराग ने कहा कि राम जन्मभूमि पर प्रश्न उठाना, कभी बाबरी मस्जिद का दोबारा निर्माण कराना। यह लगातार कांग्रेस के खिलाफ जा रहा है। यह कांग्रेस के अंदर बैठे लोगों को पसंद नहीं है।
हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से मैदान में हैं अनुराग
बता दें कि अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। वह 2008 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बीजेपी 1998 से हमीरपुर से जीत रही है। अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल जैसे नेता इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं, बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें: