Anurag Thakur On Digital Advt: डिजिटल विज्ञापनों पर जल्द लाएंगे नई नीति

0
337
Anurag Thakur On Digital Advt
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर।

Aaj Samaj (आज समाज), Anurag Thakur On Digital Advt, नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि डिजिटल विज्ञापनों पर जल्द नई नीति लाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय देश में अलग-अलग क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं और स्थानीय मीडिया को इन कार्यों को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने के लिए तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल कर देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

फर्जी व अप्रमाणित समाचारों से बचने की जरूरत

दिल्ली में आयोजित डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन का (डीएनपीए) के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज के तकनीकी युग में फर्जी और अप्रमाणित समाचारों से बचने की जरूरत है। इससे समाचार जगत की विश्वसनीयता कमजोर होती है और हर हाल में इससे बचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के नाम पर कुछ लोगों द्वारा कई गलत काम किए जा रहे हैं, जिनसे देश-समाज का हित प्रभावित होता है।

गलत कार्यों पर किसी सूरत में पर्दा नहीं डालना चाहिए

अनुराग ठाकुर ने कहा कि गलत कार्यों पर किसी सूरत में पर्दा नहीं डालना चाहिए। उन्होंने मीडिया की यह कहकर प्रशंसा भी की कि गंभीर स्थितियों में मीडिया सकारात्मक रूप से अपनी भूमिका निभाने में सफल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नई तकनीक आने पर कुछ लोगों को अपने भविष्य को लेकर चिंता होती है, लेकिन अब तक के अनुभव बताते हैं कि नई तकनीक के आने से कार्य में सुधार आता है। 2024 के आयोजन पर डीएनपीए के अध्यक्ष डीजे नारायण ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में सभी 18 सदस्यों का योगदान है। देश-विदेश में विश्वसनीय समाचार और डिजिटल मीडिया से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा और मंथन के लिए यह अनूठा मंच है।

टीवी आने पर भी समाचार पत्रों का महत्व बरकरार

अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि टीवी के आने पर भी समाचार पत्रों का महत्व बना हुआ है। इसी प्रकार डिजिटल मीडिया और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आने से भी कोई नकारात्मक असर नहीं होगा। हमारे कार्यों में देश की महत्ता बनी रहनी चाहिए। कि डिजिटल विज्ञापनों में कुछ ही बड़ी कंपनियां आय का बड़ा हिस्सा ले जाती हैं, जिसे बदलना होगा। इसे लेकर नई नीति बन रही है और शीघ्र ही सामने आएगी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook