Anurag Thakur, आज समाज:  केंद्र की मोदी सरकार ने कंप्यूटर तकनीक के मामले में अहम फैसला लेते हुए राष्ट्रीय नेशनल क्वांटम मिशन (एनक्यूएम) को अपनी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ जितेंद्र सिंह ने मीडिया को संबोधित किया। अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। नेशनल क्वांटम मिशन के लिए मोदी की सरकार की ओर से 2023-24 से 2030-31 तक के लिए 6,003.65 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

संसद में लाया जाएगा सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023

बता दें क्वांटम तकनीक में सामान्य कंप्यूटर से कई गुणा अधिक डेटा कई गुण कम समय में प्रोसेस किया जा सकता है। माना जा रहा है कि संचार, स्वास्थ्य, फार्मा, वित्तीय क्षेत्र, ऊर्जा, रक्षा और डाटा सुरक्षा मामलों में इसका उपयोग हो सकता है। वर्तमान में दुनिया के कुछ ही देशों में इसका उपयोग हो रहा है। गौरतलब है कि भारत को अग्रणी देश बनाने के लिए एनक्यूएम शुरू करने का फैसला हुआ है।

मिशन को दिशा-निर्देश देने के लिए होगी एक गवर्निंग बॉडी

अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसके लिए चार अलग-अलग हब बनाए जाएंगे। इनका संचालन विज्ञान एवं तकनीक विभाग के मिशन डायरेक्टर करेंग। मिशन को दिशा-निर्देश देने के लिए एक गवर्निंग बॉडी होगी। जो लोग कंप्यूटर को समझते हैं, वे यह समझ सकते हैं है कि आज के पारंपरिक कंप्यूटर बाइनरी 0 और 1 अवस्थाओं के रूप में जानकारी संग्रहीत करते हैं। वहीं, क्वांटम कंप्यूटर क्वांटम बिट्स का उपयोग करके गणना करने के लिए प्रकृति के मूलभूत नियमों पर आधारित होते हैं।

तकनीक से कंप्युटिंग में हो रही काफी आसानी

आज के समय में कंप्यूटर तकनीक में कुछ न कुछ नया होता रहा है। ऐसे में क्वांटम कंप्यूटिंग एक तेजी से बढ़ती हुई तकनीक है जिसका प्रयोग काफी लाभदायक साबित हो रहा है। समझने के लिए कहा जा सकता है कि जो पुराने कंप्यूटरों के लिए जिन बातों को हल करने में काफी दिक्कत होती और समय लगता है वह काम इस तकनीक से बेहद आसान हो जाता है। बता दें कि क्वांटम तकनीक भौतिकी की एक शाखा है। आज के कंप्यूटरों में प्रयोग होने वाली तकनीक से ये बेहतर मानी जा रही है। इस तकनीक से कंप्युटिंग में काफी आसानी हो रही है। डाटा प्रोसेस करने और उसे जरूरत के हिसाब से तैयार करने में काफी आसानी हो रही है।

यह भी पढ़ें : Atiq-Ashraf Killing: अतीक और अशरफ अहमद के तीनों शूटर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

यह भी पढ़ें : Noida News: एयर इंडिया की मैनेजर का 2015 से यौन शोषण, 23 लाख हड़पे, शादी का वादा कर बनाए संबंध, गर्भपात कराया

यह भी पढ़ें :  Same Sex Marriage Case: मामले में केंद्र ने की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी पार्टी बनाने की मांग

Connect With Us: Twitter Facebook