Anurag Thakur: देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाएगा ‘मेरा युवा भारत’ निकाय

0
275
Anurag Thakur
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर।

Aaj Samaj (आज समाज), Anurag Thakur, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ‘मेरा युवा भारत’ स्वायत्त निकाय के गठन को मंजूरी दे दी है। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि ‘मेरा युवा भारत’ (माई भारत प्लेटफॉर्म) पर करोड़ों की संख्या में देश के अलावा विदेश से भी युवा जुड़ेंगे। ये भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करेगा। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए युवा अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर पाएंगे।

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वायत्त निकाय के गठन को दी मंजूरी
  • माई भारत प्लेटफॉम पर देश-विदेश से जुड़ेंगे करोड़ों युवा

माई भारत प्लेटफॉर्म से मिलेगी बेहतर मदद

स्वास्थ्य, स्वच्छता व शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में अगर किसी को योगदान देना होगा तो उन्हें माई भारत प्लेटफॉर्म से बेहतर मदद मिलेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधामनंत्री की इच्छा है कि देश के करोड़ों युवा इस प्लेटफॉर्म से जुड़ें और अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि ‘मेरा युवा भारत’ को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

सबके लिए देश प्राथमिकता

अनुराग ठाकुर ने कहा, सबके लिए देश प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, भारत के वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही हम ‘माई भारत प्लटेफॉर्म’ लेकर आए हैं। ये युवाओं की भागीदारी के लिए ही है। आप भी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं और कांग्रेस भी भारत जोड़ो यात्रा की बात कर रहे हैं के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने ने तंज कसते हुए कहा, हर किसी को देश को जोड़ना चाहिए है, लेकिन भावना ठीक होनी चाहिए है।

भारत का युवा देश की बड़ी ताकत

अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश में 15 से 19 साल के बीच लगभग 40 करोड़ युवा है और इन युवाओं के लिए ‘माई भारत प्लटेफॉर्म’ के गठन का निर्णय लिया गया है। भारत का युवा देश की बड़ी ताकत है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 75 लाख किलो प्लास्टिक इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था तो हमारे देश के युवाओं ने 100 लाख किलो प्लास्टिक का लक्ष्य हासिल किया।

उन्होंने कहा, युवा संवाद यूथ पार्लियामेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम एक्सचेंज कार्यक्रम जैसे काम के लिए ‘माई भारत प्लटेफॉर्म’ कारागार साबित होगा। कोविड के दौरान भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। युवाओं में सेवा भाव और कर्तव्यबोध हो और आत्मनर्भर भारत बनाने की लगन हो तो अगले 25 साल में भारत को विकसित भारत बनाने में बड़ी भूमिका हो सकती है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook