Anurag Thakur Leh Visit: सीमा पर मजबूती से मुस्तैद जवान, किसी में भारत की तरफ आंख उठाने की हिमाकत नहीं

0
296
Anurag Thakur Leh Visit
लेह में जवानों के साथ खड़े केंद्रीय खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर।

Aaj Samaj (आज समाज), Anurag Thakur Leh Visit, नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हमारे सुरक्षा बल सीमा पर मजबूती से मुस्तैद हैं किसी में भारत की तरफ आंख उठाने की हिमाकत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई सारी बातें जोर से नहीं कही जा सकतीं, लेकिन भावनाओं व निर्णयों के जरिये समझी जा सकती हैं, इसलिए सरकार ने ऐसे कई निर्णय लिए हैं।

  • लद्दाख के लोगों को बाहरी शक्तियों से घबराने की जरूरत नहीं

मंत्री ने भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी जवानों से की बातचीत

अनुराग ठाकुर लेह के दो दिवसीय दौरे पर थे और बुधवार रात को उन्होंने लेह में भारत-चीन सीमा पर 15,000 फीट की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा में तैनात आईटीबीपी जवानों से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लद्दाख के लोगों को बाहरी शक्तियों से घबराने की जरूरत नहीं है। सीमाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने उचित कदम उठाए हैं। उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा है।

प्रधानमंत्री जिस कोने में जाते हैं, वो मोदीमय हो जाता है

केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत के जवान व सरकार दोनों ही मिलकर देश की सुरक्षा को और मजबूत बनाएंगे की ताकि दुश्मन हमारी ओर आंख उठा कर न देख सके। उन्होंने कहा, भारत के पास सबसे मजबूत नेतृत्व है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के जिस कोने में जाते हैं, वो इलाको मोदी-मोदी से गूंजायमान हो जाता है। दौरे के पहले दिन मंगलवार को अनुराग ठाकुर ने लेह में दलाई लामा से मुलाकात की थी। दलाई लामा चोगलमसर के पास शेवत्सेल टीचिंग ग्राउंड में आध्यात्मिक प्रवचन देने के लिए लेह पहुंचे थे।

यूपीए सरकार कोई भी सख्त कदम उठाने से पहले ही इनकार कर देती थी

खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान चीन पर दबाव बनाने से रोक दिया जाता था। ड्रैगन के खिलाफ कोई भी सख्त कदम उठाने से पहले ही इनकार कर दिया जाता था। उन्होंने कहा, अब दुनिया की ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारत की ओर आंख उठा कर देखने की हिमाकत करे। अनुराग ठाकुर ने कहा, हमारे जवान सीमा पर मजबूती के साथ खड़े हैं और साथ ही सरकार भी पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook