सरकार ने बुधवार देर रात जारी किए आर्डर, आज संभालेंगे पदभार
(आज समाज) चंडीगढ़: आईएएस अनुराग रस्तोगी हरियाणा के नए मुख्य सचिव होंगे। अनुराग रस्तोगी की मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति को लेकर गत देर रात आॅर्डर जारी किए गए है। आज वह पदभार संभाल लेंगे। अनुराग रस्तोगी के पास फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू का भी कार्यभार रहेगा।
डॉ. विवेक जोशी के चुनाव आयुक्त बनने के बाद हरियाणा सरकार ने सीनियॉरिटी में नंबर-3 आईएएस अनुराग रस्तोगी को मुख्य सचिव बनाया है। रस्तोगी 1990 बैच के आईएएस हैं। प्रदेश में मुख्य सचिव बनने की रेस में सबसे सीनियर सुधीर राजपाल थे और नंबर-2 पर सुमिता मिश्रा थीं, लेकिन सरकार ने रस्तोगी को मुख्य सचिव बनाया है। रस्तोगी 30 जून तक इस पद पर रहेंगे।
हरियाणा सरकार ने पंरपरा रखी कायम
हरियाणा सरकार में परंपरा रही है कि फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू को ही मुख्य सचिव बनाया जाता है। इस बार भी यही हुआ। सरकार ने रस्तोगी को वित्त विभाग के एसीएस का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है। वह लंबे समय से इस विभाग में तैनात हैं। वह प्लानिंग कोआर्डिनेशन के प्रभारी सचिव भी वही रहेंगे। आज वह मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाल सकते हैं और
बेदाग छवि, अच्छे अफसरों में होती है गिनती
इससे पहले 2024 में जब प्रतिनियुक्ति पर हरियाणा कैडर के आईएएस दिल्ली गए डॉ. विवेक जोशी की ज्वॉइनिंग में देरी हुई तो 4 दिन के लिए अनुराग रस्तोगी को कार्यवाहक व मुख्य सचिव बनाया गया था। बेदाग छवि वाले रस्तोगी को ब्यूरोक्रेसी में अच्छे अफसरों में गिना जाता है। सरकार के साथ उनका बेहतर तालमेल है।
नारनौल में थी पहली पोस्टिंग
1990 बैच के आईएएस अनुराग रस्तोगी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। ट्रेनिंग के बाद 17 अगस्त 1992 को नारनौल में उनकी बतौर एसडीएम पोस्टिंग हुई। इसके बाद वह एडीसी बने। पानीपत और हिसार के वह डीसी भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह कई महत्वपूर्ण विभागों में निदेशक और प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं। 2021 में रस्तोगी को एसीएस बनाया गया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 15 मार्च से शुरू होगी सरसों की सरकारी खरीद