Anupamaa Serial Twist, (आज समाज), मुंबई: पिछले कुछ समय से अनुपमा दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा व इमोशन्स का तड़का लगा रही है। शो में अनुपमा (रूपाली गांगुली) और अनुज (गौरव खन्ना) की लव स्टोरी में अहम किरदार का रोल अदा करने वाली श्रुति (सुकृति कंडपाल) ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। हालांकि, कहानी में कुछ मोड़ आए हैं, जिससे सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या सुकृति कंडपाल शो छोड़ रहीं हैं?
शो में हालिया ट्रैक में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। श्रुति के इर्द-गिर्द बुना गया रहस्य पदार्फाश हुआ है, जिसके बाद वह अनुज व अनुपमा की जिंदगी से दूर जाने का फैसला करती हैं। यहीं से अटकलें शुरू हुईं कि शायद सुकृति कँडपाल भी शो को अलविदा कह देंगी। हालांकि इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए, सुकृति कंडपाल ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है अभी के लिए मेरा ट्रैक खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी चल रहा ट्रैक प्यार, ईर्ष्या और असुरक्षा जैसे कई भावों को दर्शाता है। मेरे ख्याल से ये बहुत खूबसूरत लगता है क्योंकि ये दिखाता है कि हम सब इंसान हैं।
सुकृति कंडपाल को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। उन्होंने बताया, मुझे फैंस से काफी फीडबैक मिला है और सभी को मेरा काम पसंद आया है। उन्होंने कहा, हर कोई जानना चाहता है कि मैं खुद को कैसे मेन्टेन करती हूँ। मेरा मेकअप, मेरी ड्रेसिंग सेंस, ये सब चीजें उन्हें पसंद आती हैं, जो काफी चौंकाने वाली बात है, क्योंकि मैंने खुद पर कभी इतना ध्यान नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ नेगेटिव कमेंट्स भी आते हैं, मगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।अगर आप हर किसी को खुश रखना चाहते हैं, तो आइसक्रीम बेचें, क्योंकि आप एक्टर नहीं बन सकते।
सुकृति कंडपाल ने शो के बाकी कलाकारों के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि सेट पर सभी लोग मेरे साथ अच्छे से पेश आए। उन्होंने मुझे कभी असहज महसूस नहीं कराया। अनुपमा में अनुज ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है। अब देखना बाकी है कि क्या अनुपमा उसके प्यार को स्वीकार करेंगी या दोनों अपने-अपने रास्ते पर चलेंगे। दर्शक इस आगे के ट्रैक को लेकर काफी उत्सुक हैं।
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…