अनुपम खेर ने शिमला की गलियों में लगाए चौके-छक्के

0
376
Anupam_Kher
Anupam_Kher

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अनुपम खेर इन दिनों शिमला ठंडी हवाओं का आनंद लेने पहुंचे हैं। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां वे बैट-बॉल खेलते नजर आ रहे हैं।  शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच अनुपम खेर का यह अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है। एक्टर द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे शिमला की गलियों में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वे चौके छक्के भी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तरह से सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो छा गया है। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में वे कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे और दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। साल 1984 में महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अनुपम खेर आज बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। वे ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘ए वेडनेसडे’ जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाते हुए देखे गए हैं।