रांची। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली अनु रानी ने बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुरू हुई 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आसानी से भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि दुती चंद ने 100 मीटर की हीट में 11.55 सेकेंड का समय निकाला। अनु ने दोहा में 62.43 मीटर का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने यहां 58.60 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता। उनकी सभी छह थ्रो दूसरे स्थान पर रही शर्मिला कुमारी से बेहतर रही।
अनु ने 56.97, 55.97, 58.31, 57.29, 56.86 और 58.60 की थ्रो फेंकी जबकि रेलवे की उनकी टीम साथी शर्मिला की सर्वश्रेष्ठ थ्रो 53.28 मीटर रही। विश्व चैंपियनशिप में निराश करने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की चैंपियन दुती 100 मीटर के सेमीफाइनल में सबसे तेज रहीं लेकिन उनका समय 11.55 सेकेंड रहा। दुती ने विश्व चैंपियनशिप में 11.48 सेकेंड का समय निकाला। ओएनजीसी के सुरेश कुमार ने पुरुषों की 10000 मीटर की दौड़ 29 मिनट 41.25 सेकेंड में जीत ली। जिनसन जॉनसन और अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर की हीट जीती जिसके बाद उनके बीच फाइनल में उनके बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है।
सेना के टी संतोष कुमार 400 मीटर बाधा दौड़ में सबसे प्रभावशाली रहे जबकि सिद्धांत तिंगालया पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में 14 सेकेंड से कम का समय निकालने वाले एकमात्र क्वालीफायर रहे। सेना के शिवा एस ने बांसकूद स्पर्धा में 5.10 मीटर की ऊंचाई पार कर अपने मीट रिकॉर्ड की बराबरी की।