Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक

0
190
अधिकारियों की बैठक लेते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।
अधिकारियों की बैठक लेते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।
  • मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना-
  • अब तक जिला के 1914 नागरिकों को स्वरोजगार से जोड़ा

Aaj Samaj (आज समाज), Antyodaya Parivar Utthan Yojana, नीरज कौशिक, नारनौल :
सरकार का फोकस विकास के पायदान पर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने पर है। इसी उद्देश्य को लेकर हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेले लगाए थे। अब तक जिला महेंद्रगढ़ में 1914 नागरिकों को इस योजना के माध्यम से स्वरोजगार दिया गया है। शेष बचे आवेदनों को भी अधिकारी जल्द से जल्द निपटाएं।

यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने आज अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा बैठक में कही। इस बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने अभी तक की प्रगति रिपोर्ट पेश की।

एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। यह गरीब परिवारों के उत्थान के लिए है। गरीब कल्याण की सोच के साथ सभी बैंकर्स इन परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग करें।

उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न अंत्योदय मेले में पहले से ही आए हुए आवेदनों का निपटारा करें। अगले माह तक मामले लंबित नहीं रहने चाहिए। उन्होंने बैंकर्स को कहा कि स्वीकृत हो चुके लोन को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने निर्देश दिए की बैंक द्वारा स्वीकृति पत्र ऑनलाइन अपलोड किए जाएं। अगर कोई आवेदक लोन नहीं लेना चाहता है तो लिखित में लें। बैंक अधिकारी उन लाभार्थियों की सूची विभागों को दें अब तक जिनके कागजात अधूरे हैं।

इस बैठक में लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, सीएमजीजीए दीवाकर कुमार, डीडीएएच डा‌. चंद्रभान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न बैंकों के डीसीओ भी मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook