Antyodaya Parivar Utthan Mela: अंत्योदय परिवार उत्थान मेला सामाजिक विकास को देगा गति : बबीता

0
879
Antyodaya Parivar Utthan Mela

बाढड़ा जयवीर फोगाट:

Antyodaya Parivar Utthan Mela: महिला एवं बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने कहा है कि हरियाणा की सरकार सबके साथ सबका विकास की  राह पर चलते हुए समाज के हर एक तबके की भलाई के लिए काम कर रही है।(Antyodaya Parivar Utthan Mela) उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अंत्योदय परिवार मेलों का आयोजन शुरू कर एक नई पहल शुरू की है।

Read Also : Scholarship For Disabled Students विकलांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा, 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

मेले का बबीता फोगाट ने किया शुभारंभ Antyodaya Parivar Utthan Mela

Antyodaya Parivar Utthan Mela

बाढड़ा अनाजमंडी परिसर में लगाए गए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का चेयरमैन बबीता फोगाट ने आज रिबन काटकर शुभारंभ किया। अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल, एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार बंसीलाल ने पुष्प भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

Read Also : Daughter Burdened बेटी बोझ, ढाई माह की नवजात अस्पताल में छोड़ा

अंत्योदय परिवार उत्थान मेले से लाखों परिवारों का होगा लाभ : फोगाट Antyodaya Parivar Utthan Mela

इस अवसर पर चेयरमैन बबीता फोगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम व्यक्ति का भला चाहते हुए और समाज के आर्थिक उत्थान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए इस मेले के आयोजन की शुरूआत की है। जिससे आने वाले समय में हजारों लाखों परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व बैंक अधिकारी लाभपात्र परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करें, जिससे कि वे अपनी आजीविका में वृद्घि कर सकें।

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

मेले में लगी स्टालों का किया निरीक्षण Antyodaya Parivar Utthan Mela

Antyodaya Parivar Utthan Mela

मुख्य अतिथि बबीता फोगाट ने मेले में लगी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक आॅफ इंडिया, सर्वहरियाणा ग्रामीण बैंक, मत्स्य पालन, कृषि एवं किसान कल्याण, पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग आदि की स्टालों का निरीक्षण किया तथा लाभपात्रों से सीधे बातचीत की। अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि यह मेला दो दिन तक चलेगा। बुधवार 15 दिसंबर को इसका समापन किया जाएगा और इसमें छ: सौ एक परिवारों को बुलाया गया है।

Read Also Anganwadi Workers And Helpers Strike सातवें दिन भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

रूचि व चयन के अनुसार मिलेगा रोजगार Antyodaya Parivar Utthan Mela

पचास हजार रूपए की कमाई वाले इन परिवारों की पहचान परिवार पहचान पत्रों के सत्यापन से की गई है। इन सभी परिवारों से प्रशासन की टीम संपर्क कर मिल चुकी है। जिसके परिणामस्वरूप आज 318 परिवारों से पात्र व्यक्ति यहां आए हैं और उनको उनकी रूचि व चयन के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान मेला समाज के लिए लाभकारी साबित होगा। इसमें आए पात्रों को स्वरोजगार व रोजगार सृजन कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा।

Read Also : Scholarship For Disabled Students विकलांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा, 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

इस मौके पद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोशनलाल श्योराण, जिला योजना अधिकारी दीवान सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत जून, डा. सुनील कुमार, शमशेर सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन शर्मा, बागवानी अधिकारी डा. राजेश कुमार, डीआईओ अमित लांबा, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, जिला रोजगार अधिकारी सोनम गोयल, संजय कुमार, विपिन शर्मा, सीएससी प्रभारी विक्रम यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Also Read : All India Jat Heroes Memorial College में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

Connect With Us: Twitter Facebook