Antyodaya Mela: अंतिम व्यक्ति का विकास करना अंत्योदय मेलों का लक्ष्य : वैशाली सिंह

0
277
कनीना में लगे अंत्योदय मेले का निरीक्षण करती अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह।
कनीना में लगे अंत्योदय मेले का निरीक्षण करती अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह।
  • कनीना में पहले दिन लगे अंतोदय मेले में 140 लाभार्थी पहुंचे
  • आज और कल भी कनीना में ही लगेगा अंतोदय मेला
  • एडीसी ने मौके पर पहुंच कर लिया मेले का जायजा

Aaj Samaj, (आज समाज),Antyodaya Mela,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत कनीना के राजकीय कालेज में लगे अंत्योदय मेले के पहले दिन आज कुल 140 लाभार्थी पहुंचे। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने मौके पर पहुंचकर मेले का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह मेला इसी जगह 11 और 12 मई को भी लगेगा।

एडीसी ने बताया कि शेष 2 दिन में भी अधिक से अधिक लाभार्थियों को मेले में लाने के प्रयास रहेंगे। इसके लिए पंचायत विभाग की पूरी टीम लगातार लाभार्थियों को सूचना दे रही है। इस योजना में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों को शामिल किया जाता है।

उन्होंने बताया कि मेले में बहुत ही बेहतरीन व्यवस्था के साथ लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। एक-एक लाभार्थी के साथ काउंसलिंग टीम बातचीत करती है तथा उसकी रूचि के अनुसार योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है। अगर कोई लाभार्थी अपना कौशल विकास करना चाहता है तो उसके लिए भी विभिन्न विभागों के माध्यम से उनका कौशल विकास करने की व्यवस्था भी की जाती है। इतना ही नहीं उनका कौशल विकास करने के साथ ही बैंकों के माध्यम से टाईअप करते हुए उन्हें ऋण भी दिलाया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मेले में लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर किसी कागजात में कमी मिलती है तो उसे पूरा करवाने में उनका सहयोग करें। यह गरीब तबका है। इन्हें मुख्यधारा में लाना हम सबका परम कर्तव्य है। इस योजना का लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति का आर्थिक विकास हो।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, एलडीएम विजय सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अरुण कुमार के साथ लेखाकार हनुमान सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :Jannayak Janata Party: रणदीप कौल ने जिलाध्यक्ष बनने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया

यह भी पढ़ें : Legally News: महाराष्ट्र के शिंदे बनाम उद्धव विवाद पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, कोर्ट के फ़ैसले से पहले महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल

Connect With  Us: Twitter Facebook