Antyodaya Mela : निजामपुर में अंत्योदय मेला संपन्न, 8 को एक दिवसीय मेला सिहमा में

0
294
निजामपुर में लगे अंत्योदय मेले में योजनाओं के लिए आवेदन करते लाभार्थी
निजामपुर में लगे अंत्योदय मेले में योजनाओं के लिए आवेदन करते लाभार्थी

Aaj Samaj, (आज समाज),Antyodaya Mela, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत राजकीय कॉलेज निजामपुर में लगाया गया दो दिवसीय अंत्योदय मेला आज संपन्न हुआ। दो दिनों में लगभग 211 लाभार्थियों ने मेले में आकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए अपना पंजीकरण करवाया।

सिहमा में 406 लाभार्थियों को बुलाया मेले में

अब 8 मई को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहमा में अंत्योदय मेला लगेगा। सिहमा में लगने वाले इस मेले में 406 लाभार्थियों को बुलाया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से नीचे है उन परिवारों को इन मेलों में बुलाया जाता है।

अंत्योदय मेलों के माध्यम से गरीबों का होगा आर्थिक उत्थान : मोनिका गुप्ता

गरीब लोगों का आर्थिक उत्थान करने के लिए यह योजना बहुत ही बेहतरीन योजना है। इन मेलों के माध्यम से गरीबों का आर्थिक उत्थान होगा। उन्होंने बताया कि निजामपुर में 2 दिन लगे अंतोदय मेले में कुल 211 लाभार्थियों ने मेले में आकर अपना पंजीकरण करवाया। यहां स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से उन्हें योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। काउंसलर उनके कागजात पूरे करवाने में मदद की। आज भी अधिकतर आवेदन पशुपालन विभाग से संबंधित आए।
उन्होंने बताया कि यह योजना गरीब परिवारों के उत्थान पर केंद्रित है। इन मेलों में आने वाले आवेदन पर मौके पर ही कार्यवाही शुरु कर दी जाती है। विभिन्न योजना के तहत ऋण देने के लिए सभी बैंक प्रतिनिधि मौके पर ही मौजूद रहते हैं। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी स्टाल लगाकर योजनाओं के लिए मौके पर ही आवेदन करवा रहे हैं।

इस योजना के सचिव एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि अब 8 मई को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहमा में अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में 406 लाभार्थियों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी लाभार्थियों की प्री मेला काउंसलिंग भी की गई है ताकि इन्हें योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रहे। इस दौरान सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार, बीसी निगम के जिला मैनेजर राजपाल गोरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

यह भी पढ़ें : Bajrang Dal Kaithal : बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का सोचने पर भी होगा देशव्यापी आंदोलन

यह भी पढ़ें : Suicide Case : युवक ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या, सर हुआ धड़ से अलग

यह भी पढ़ें :High Court: उत्तर प्रदेश की गौंडा जिला अदालत ने हत्याभियुक्तों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना भी

Connect With  Us: Twitter Facebook