• पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने महासम्मेलन के कुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज),Antyodaya Mahasammelan , प्रवीण वालिया, करनाल,29अक्टूबर :
दिनांक 2 नवम्बर 2023 को अंत्योदय महासम्मेलन में माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह के करनाल आगमन पर सुरक्षा बंदोबस्त व पुलिस प्रबंधों की समीक्षा हेतु आज दिनांक 28 अक्टूबर को पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज, करनाल के कार्यालय में पुलिस महानिदेशक हरियाणा पुलिस द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया ।

पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने बैठक के दौरान कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा बेहतर सुरक्षा प्रबंध को सुनिश्चित करना पुलिस का परम दायित्व है, इसलिए सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरते तथा आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है कोई भी अधिकारी व क्रमचारी ड्यूटी में कोताही न बरते, इसके लिए भी सख्त निर्देश दिए गए ।

रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए : पुलिस महानिदेशक

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सम्मेलन के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा असामाजिक तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाएं। इस अवसर पर उन्होंने कहा की रैली के दौरान जहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखी जाए, वहीं यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को भी पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए ताकि आम आदमी के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा ना आए। बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर व एडीजीपी कानून व्यवस्था श्रीमती ममता सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने सेक्टर 4 में सम्मेलन स्थल पर जाकर वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा पुलिस श्री शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी कानून एंव व्यवस्था श्रीमती ममता सिंह, पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज करनाल श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन और अन्य कई जिलों के एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook