नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा सरकार के निर्देश पर अंत्योदय परिवारों का हर हित स्टोर खुलवाने के लिए आज लघु सचिवालय के नजदीक सभागार भवन में अंत्योदय लगाया गया। उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर तथा अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की तथा उनकी समस्याएं भी सुनीं।

70 नागरिकों ने किया हर हित स्टोर के लिए आवेदन

उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में लगभग 700 परिवारों को इस योजना के लिए योग्य माना है। आज लगे मेले में 70 नागरिकों ने हर हित स्टोर के लिए आवेदन किया। वहीं विभिन्न विभागों ने भी अपने स्टाल लगाए थे जिनमें पशुपालन विभाग के पास डेयरी खोलने के लिए 96 नागरिकों ने आवेदन किया। एंप्लॉयमेंट, हरियाणा शेड्यूल कास्ट तथा मछली पालन विभाग के लिए एक-एक आवेदन आया है। वहीं हरियाणा महिला विकास निगम में 7 तथा एमएसएमई में 2 आवेदन आए।

केवल 5 हजार रुपए की सिक्योरिटी में दिए जाएंगे स्टोर

डीसी ने बताया कि गरीब परिवारों को अपना खुद का रोजगार शुरू करवाने के लिए हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हर हित स्टोर खुलवा रही है। इन परिवारों को मुद्रा लोन दिया जाएगा जिसका ब्याज 2 साल तक सरकार वहन करेगी। इन परिवारों को स्टोर के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में 50 हजार रुपए तक की राशि का सहयोग किया जाएगा। स्टोर की सिक्योरिटी राशि केवल 5 हजार रुपए ही देनी होगी। डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 लाख रुपए से कम वेरीफाइड इनकम वाले परिवारों को लाभ दिया जाएगा।

24 घंटे में होगी माल की डिलीवरी

उन्होंने बताया कि हर हित स्टोर पर डोर स्टेप डिलीवरी 24 से 48 घंटे में की जाएगी सरकार के बेहतरीन लॉजिस्टिक नेटवर्क की मदद से स्टॉक की आपूर्ति विवरण केंद्रों और फिर हर हित रिटेल स्टोर पर की जाएगी। फ्रेंचाइजी पार्टनर पीओएस मशीन में अपनी इन्वेंटरी देखकर आवश्यक स्टार का आर्डर कर सकेंगे। योजना के तहत खोले गए स्टोर पर 10 फीसदी मार्जिन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जानकारी के लिए हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के मोबाइल नंबर 9517951711 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :श्री विष्णु भगवान मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन

ये भी पढ़ें :  एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : एमए पंजाबी के चौथे समैस्टर में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी

Connect With Us: Twitter Facebook