Antyodaya Fair 2022: 2 से 17 मार्च तक होंगे दूसरे चरण के तहत अंत्योदय मेले: पिलानी

0
477
Antyodaya Fair 2022

आज समाज डिजिटल, करनाल:

Antyodaya Fair 2022: अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (एमएमएपीयूवाई) के तहत चिन्हित परिवारों की आय बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाने के भी निर्देश दिए ताकि चिन्हित परिवारों तक इन योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित हो सके।

Read Also: Joke in Hindi: चुनाव के बाद प्रचार

चिन्हित परिवारों से बातचीत कर उन्हें परामर्श देंगे अधिकारी Antyodaya Fair 2022

Antyodaya Fair 2022

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के तहत अंत्योदय मेले 2 मार्च से 17 मार्च, 2022 तक आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों में अधिकारी चिन्हित परिवारों के साथ बातचीत कर उन्हें परामर्श देंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को इन मेलों के आयोजन से संबंधित कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। अधिकारी एमएमएपीयूवाई के तहत चिन्हित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएं ताकि वे योजनाओं को भलि-भांति समझ सके और इनका लाभ उठा सके।

Read Also: Family ID: परिवार पहचान पत्र बना लोगों के लिए परेशानी

कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश Antyodaya Fair 2022

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की न्यूनतम अस्वीकृति हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, यदि आवेदक एक विशेष योजना के लिए पात्र नहीं है तो उसका आवेदन अन्य विभागों को अग्रेषित किया जाना चाहिए ताकि उसे अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर उसका लाभ पहुंचाया जा सके।

उन्होंने सभी विभागों द्वारा चिन्हित परिवारों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के सम्बंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को ऐसे और परिवारों की पहचान करने और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोडने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Read Also: HTET Exam 2021 Result Declared एचटेट परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook