Antyodaya Diet Plan : नारनौल में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने किया कैंटीन का शुभारंभ

0
166
कैंटीन का शुभारंभ करती डीसी मोनिका गुप्ता
कैंटीन का शुभारंभ करती डीसी मोनिका गुप्ता
  • अब गरीबों को 10 रुपए में मिलेगी थाली
  • सरकार की ओर से खोली जाने वाली 16वीं कैंटीन
  • मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार राज्य में खुलेंगी ऐसी 100 कैंटीन

Aaj Samaj (आज समाज),Antyodaya Diet Plan,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा सरकार की अंत्योदय आहार योजना के तहत अब गरीब मजदूरों को नारनौल की पुरानी अनाज मंडी मार्केट कमेटी कार्यालय में सस्ता भोजन उपलब्ध होगा। हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से चलाई जा रही इस योजना का उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज रिबन काटकर कैंटीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस कैंटीन में मात्र 10 रुपए में खाने की थाली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सरकार की ओर से खोली जाने वाली 16वीं कैंटीन है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश अनुसार हरियाणा में इस प्रकार की कुल 100 कैंटीन खोली जाएंगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह एक अच्छी पहल है। अब गरीब आदमी को खाने के लिए 100-200 रुपए नहीं बल्कि इस कैंटीन में 10 रुपए में भरपेट खाना मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस कैंटीन में एक बार में 70 लोग खाना खा सकते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस कैंटीन में खाना बनाएंगी। इस योजना के तहत एक तरफ जहां गरीबों को सस्ती दर पर खाना मिलेगा वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को काम मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की सोच है कि गरीब आदमी को सस्ती दर में अच्छा खाना मिले। इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे हरियाणा में इस तरह की कैंटीन खोली जा रही है।

इससे पहले डीसी मोनिका गुप्ता ने मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में स्थित क्रैच का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर श्रम विभाग से उपनिदेशक रमेश सिंह, सहायक निदेशक दिनेश यादव के अलावा मार्केट कमेटी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Trilochan Singh : नगर निगम चुनाव से भाग रहे हैं मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook