Antodaya Parivar Utthan Yojana : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली बैंकों की जिला स्तरीय तिमाही बैठक

0
327
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के सभी ऋण प्रस्ताव को प्राथमिक आधार पर निपटाने के निर्देश
  • नांगल चौधरी में 4 जुलाई को खंड स्तर पर कैंप लगाकर इस योजना के केस निपटाए जाएंगे

Aaj Samaj (आज समाज), Antodaya Parivar Utthan Yojana ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में बैंकों की जिला स्तरीय तिमाही बैठक का आयोजन किया गया।उपयुक्त मोनिका गुप्ता ने मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के सभी ऋण प्रस्ताव को प्राथमिक आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। नांगल चौधरी खंड में ज्यादा लंबित ऋण प्रस्तावों को देखते हुए 4 जुलाई को खंड स्तर पर कैंप लगा कर निपटान करने के आदेश दिए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने सरकारी सुरक्षा बीमा योजना पर भी जोर देने के लिए सभी बैंकर्स को कहा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीन बी ने बैंकों में सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया। रिजर्व बैंक के अग्रिणी बैंक अधिकारी विशाल ने बैंक के बारे में विस्तार से बताया। नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी अभिमन्यु ने भी नाबार्ड की योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया। मीटिंग में सभी सरकारी एजेंसी ने भी अपने विचार रखे। जिला अग्रणी प्रबंधक ने तिमाहि मार्च 2023 का एजेंडा पढ़ा। अंत में जिला अग्रणी प्रबंधक विजय सिंह ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा विद वर्ष 2023-24 के सभी लक्ष्य पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस बैठक में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, जिला के सभी जिला समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Palak Paneer Recipe : रेस्टोरैंट जैसा पालक पनीर घर पर ही बनाये एकदम आसान तरीके से

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 29 June 2023 : मेष राशि के लोगों को लापरवाही के चलते नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका, बाकी पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook