Aaj Samaj (आज समाज), Anti Vehicle Theft Team , प्रवीण वालिया,करनाल, 4 दिसम्बर:
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आरोपी राजू पुत्र प्रेम सिंह वासी नेवल हाल बुड्ढा खेड़ा करनाल को सेक्टर 16 करनाल से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी राजू के कब्जे से चोरीशुदा 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच के दौरान पाया गया की आरोपी राजू ने थाना सेक्टर 32,33 के एरिया से चार मोटरसाइकिल व थाना रामनगर के एरिया से एक मोटरसाइकिल चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ व्हीकल चोरी के तहत थाना सेक्टर 32,33 में मुकदमा नंबर 475, 609, 615 और 675 तथा थाना रामनगर में मुकदमा नंबर 415 दर्ज किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया की आरोपी आदतन अपराधी है जोकि जल्दी अमीर बनने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के करीब 12 मुकदमे दर्ज है। जिनमे आरोपी जेल में भी जा चुका है।
दूसरी ओर आरोपी रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी कैलाश थाना सदर करनाल को विश्वसनीय सूचना पर पश्चिमी यमुना नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद की गई। जांच के दौरान पाया गया की आरोपी रवि ने थाना सिविल लाइन के एरिया से एक मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा चोरी की थी, थाना शहर करनाल के एरिया से एक मोटरसाइकिल व थाना बुटाना के एरिया से भी एक मोटरसाइकिल चोरी करके वारदात को अंजाम दिया था।
इस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ व्हीकल चोरी के तहत थाना सिविल लाइन में मुकदमा नंबर 1314, 1645 और थाना शहर करनाल में 895 तथा थाना बुटाना में मुकदमा नंबर 382 दर्ज किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया की जल्दी अमीर बनने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।
Connect With Us: Twitter Facebook