Aaj Samaj (आज समाज), Anti Vehicle Theft Team, प्रवीण वालिया, करनाल,29 फ़रवरी :
जिला पुलिस करनाल की एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट द्वारा पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। इंचार्ज एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट एसआई रोहतास सिंह और टीम एसआई यशपाल, एएसआई सुरेश की अध्यक्षता में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पहले मामले में टीम द्वारा आरोपी राजेंद्र पुत्र बृजपाल वासी हरसाना, जिला शामली उत्तरप्रदेश* को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया ।

दौराने रिमांड आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरिशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी राजेंद्र ने दिनाक 27 जनवरी को शिकायतकर्ता मुनीष वासी गली नंबर 08, राजीव कॉलोनी की मोटरसाइकिल करण पार्क से चोरी की थी। जिस संबंध में थाना सिविल लाइन में चोरी के तहत मुकदमा नंबर 41 दर्ज किया गया था। आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी राजेंद्र आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ उत्तरप्रदेश में चोरी, लड़ाई झगड़े, हत्या के तहत करीब बारह मुकदमें और करनाल में भी चोरी के तहत एक मुकदमा दर्ज है।

दूसरे मामले में टीम द्वारा आरोपी करण पुत्र श्यामलाल वासी अमरगढ़ मंजादा पीपली कुरुक्षेत्र और अमृतपाल पुत्र जिले सिंह वासी दनौरा जागीर इंद्री को बजीदा रोड करनाल से काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरिशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।

जांच में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने तरावड़ी एरिया से दिनाक 16 फरवरी को शिकायतकर्ता दीपू वासी उचानी की मोटरसाइकिल चोरी की और सिविल लाइन एरिया से दिनाक 18 फरवरी को शिकायतकर्ता अतुल वासी सदर बाजार की मोटरसाइकिल नीलम होटल करनाल से चोरी कर वारदातों को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना तरावड़ी में चोरी के तहत मुकदमा नंबर 70 और थाना सिविल लाइन में मुकदमा नंबर 61 दर्ज किया गया था।

पूछताछ में आरोपियों से पाया गया कि दोनों आरोपियों ने पैसों के लालच में वारदात की थी। और दोनों के खिलाफ पहले भी चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज है। तीनों आरोपियों को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Connect With Us: Twitter Facebook