ATS Raids In Jharkhand, (आज समाज), रांची: आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) आज झारखंड की राजधानी रांची के अलावा हजारीबाग और लोहरदगा सहित विभिन्न शहरों में छापेमारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक राज्य अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े मामले को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।
कई लोग हिरासत में लिए
सूत्रों ने बताया कि मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ किए जाने की जानकारी है। एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य कई जिलों में 14 स्थानों पर छापेमारी की है।
अहम अपडेट के बाद लिया एक्शन
सूत्रों के अनुसार एटीएस को एक्यूआईएस से जुड़े मामले में महत्वपूर्ण अपडेट मिला था, जिसके बाद सुबह एटीएस की अलग-अलग टीमें कई लोकेशन पर एक साथ छापेमारी करने पहुंचीं। फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई जारी है। मामले में अभी अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं। कई लोगों से पूछताछ कर अहम जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।