Anti Terrorist of India National President Biresh Shandilya: 22 जनवरी को हर हिंदू को अयोध्या जाकर लानी चाहिए वहां की माटी : बीरेश शांडिल्य

0
119
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरेश शांडिल्य
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरेश शांडिल्य
  • अमीचंद शर्मा को बनाया विश्व हिंदू तख्त का सिटी प्रधान

Aaj Samaj (आज समाज),Anti Terrorist of India National President Biresh Shandilya, करनाल, इशिका ठाकुर
करनाल के रेलवे रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विश्व हिंदू तख्त के चीफ तथा एंटी टेरेरिस्ट आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरेश शांडिल्य पहुंचे।उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद ढहाने वाले सैनानियों के लिए सरकार अयोध्या में संग्रहालय बनाए।

वहां पर इस आंदोलन में शहीद हुए बलिदानियों का चित्र वहां लगाया जाए। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल हो रहा है उसके लिए हजारों कार सेवकों ने बलिदान दिया हैं। अब तक हजारों लाखों लोगों ने संषर्ष किया हैं। 22 जनवरी को करोड़ों हिदुओं का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हर हिंदू को अयोध्या जाकर वहां की माटी को लाना चाहिए। वह पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका तख्त अयोध्या में भगवान राम लला को सोने का मुकुट पहनाएगा।

उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी की सरकार बने इसके लिए वह संसद भवन से रथयात्रा निकालेंगे। उन्होंने कि देश के एक सौ दस करोड़ हिदुओं को मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए जुट जाना चाहिए। देश की रक्षा के लिए मोदी को पीएम बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चारों राज्यों में केवल हिंदू सम्राट नरेंद्र मोदी के कारण भाजपा जीती हैं। उन्होंने कहा कि हिदू राष्ट्र के लिए मोदी का पीएम बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोग केवल मोदी को ही जानते हैं।

मोदी का नाम ही भाजपा को सत्ता में बना कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि भिंडरवाला देश का गद्दार था। उसकी पूजा करने वालों पर टाडा लगना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने करनाल के ज्योतिष आाचार्य अमीचंद शर्मा को सिटी का प्रधान नियुक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव आशीष शर्मा ने भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें  : MLA Harvinder Kalyan: नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं की तैयार

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook