Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : हुसैन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के हरियाणा प्रदेश संयोजक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री चौधरी अफ़सर रावल के बापौली आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा दिनदहाड़े हमला कर प्रदेश संयोजक व उसके भाई को जान से मारने का प्रयास किया गया। बुधवार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा प्रदेश संयोजक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पानीपत महामंत्री चौधरी अफ़सर रावल के बापौली निवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने खूब बवाल किया और अफसर रावल व उसके भाई व परिवार पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। अफ़सर रावल ने बताया कि उसका भाई सरवर पुत्र कामिल बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बापौली के संजय पार्क में टहलने गया हुआ था तभी वहां पर बापौली गांव निवासी दिलशाद व इरशाद पहुंचे और उसके भाई सरवर के साथ लात घूंसो से मारपीट करते हुए बोले के तू पुलिस का और सीआईए का मुखबिर है और तू ही हमेशा उनकी मुखबिरी करता है, वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए सरवर को छुड़ा दिया और सरवर अपने घर आ गया, लेकिन शाम लगभग 5 बजे फिर दिलशाद व इरशाद और गढ़ी बेसिक निवासी हंडू पुत्र आबिद अपने साथ मोटरसाइकिल पर सवार दर्जनों बदमाशों को साथ लेकर धारदार हथियारों के साथ उनके आवास पर आए और बवाल करते हुए दरवाजा तोड़ने लगे और शोर मचाते हुए गाली गलौज करते रहे। इतना ही नहीं बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि बाहर निकलो आज तुम्हें जान से मार कर ही जायेंगे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा प्रदेश संयोजक अफ़सर ने आरोप लगाया कि उक्त बदमाशों द्वारा उसके व उसके भाई पर ये जानलेवा हमला था और उसकी प्रतिष्ठा ख़त्म करने का सुनियोजित षड्यंत्र था। पीड़ित ने पुलिस से ठोस कार्यवाही करने की मांग की है।
- Punjab Ludhiana Crime: एमपी रवनीत बिट्टू की कोठी में चली गोली, सुरक्षाकर्मी की मौत
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली, हरियाणा-पंजाब व उत्तर प्रदेश में ठंड का रेड अलर्ट
- Hollywood Singer Mary Milben: भारत-अमेरिकी रिश्तों के लिए पीएम मोदी सबसे बेहतर नेता
Connect With Us: Twitter Facebook