• बच्चों को पोलियो रोधी ड्राप पिलाना ना भूलें नागरिक
  • 666 बूथ स्थापित करके लगभग 1 लाख 5 हजार बच्चों को ड्रॉप देने का लक्ष्य

Aaj Samaj (आज समाज), Anti-Polio Drops, नीरज कौशिक, नारनौल :
जिला महेंद्रगढ़ में तीन से पांच मार्च तक पोलियो दिवस के मौके पर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए ड्रॉप दी जाएगी। जिला महेंद्रगढ़ में लगभग 1 लाख 5 हजार बच्चों को पोलियो ड्राप देने के लिए 666 बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसी अभियान को लेकर आज नगराधीश मंजीत कुमार ने लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

नगराधीश ने बताया कि 3 मार्च को जिला में स्थापित सभी 666 बूथ पर पोलियो से बचाव के लिए 5 वर्ष तक के बच्चों को ड्रॉप दी जाएगी। इसके बाद 4 व 5 मार्च को डोर टू डोर अभियान चलाकर बच्चों को ड्रॉप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान में 605 फिक्स बूथ, 32 ट्रांजिट टीम तथा 29 मोबाइल टीमें होंगी।

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए इससे पहले विभिन्न शिक्षण संस्थानों में लगातार पल्स पोलियो को लेकर रैली निकाली जाए। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, लेबर विभाग के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों की भी भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग टीमों का गठन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा बिना ड्रॉप के ना रहे।

उन्होंने कहा कि भले ही वर्ष 2011 के बाद देश में कोई भी पोलियो का मामला नहीं आया है, लेकिन लगातार इस अभियान को जारी रखना है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वह 5 वर्ष तक के अपने सभी बच्चों को पोलियो रोधी ड्राप पिलाना ना भूलें।

इस बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र आर्य, डीआईओ डॉ. नरेंद्र कुमार, एसएमओ डॉ. मनु कुमार तथा डीपीएम संदीप के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook