एंटी ओपन बर्निंग अभियान 30 जून तक बढ़ाने के जारी किए निर्देशः गोपाल राय

0
321
Anti Open Burning Campaign
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली सचिवालय में आज एंटी ओपन बर्निंग अभियान को लेकर विभिन्न सम्बंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई द्य यह समीक्षा बैठक पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में डीपीसीसी और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ रखी गई। इस बैठक के दौरान एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 30 जून तक बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान को पहले चरण में 12 अप्रैल से 12 मई और दूसरे चरण में 13 मई से 13 जून तक चलाया गया। अब तीसरे चरण में  इस अभियान को 30 जून तक जारी रखने के निर्देश जारी किए गए है। एंटी ओपन बर्निंग अभियान की दूसरे चरण की आई रिपोर्ट के अनुसार 10794 कचरा दहन स्थलों का निरीक्षण पूरा किया गया है। साथ ही 4 लोगोध् संस्थाओ को नोटिस और करीबन 55 हजार की  जुर्माना राशि भी एकत्र की गई है।

10794 कचरा दहन स्थलों का किया निरीक्षण

समीक्षा बैठक पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के दूसरे चरण (13 मई से 13 जून) का आज आखिरी दिन है। इस दूसरे चरण की रिपोर्ट आज विभाग द्वारा जारी की जा चुकी हैं। रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में ओपन बर्निंग के मामलों पर कार्यवाही जारी रहें, इसलिए इस अभियान को 30 जून तक बढ़ाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने में करीबन 10794 कचरा दहन स्थलों का निरीक्षण किया गया और करीबन 359 बार लैंडफिल साइट का भी निरीक्षण पूरा किया गया हैं। साथ ही 4 लोगों ध्संस्था को नोटिस ध्चालान जारी किया गया है और 55 हजार की जुर्माना राशि भी एकत्र की गई है।

674 शिकायतों में से 631 का निवारण किया

उन्होंने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न जगहों पर तैनात 10 विभागों की 500 टीमों ने यह निरीक्षण पूरा किया हैं। जो 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओ की निगरानी और रोकने के लिए त्वरित कदम उठाती रही है। जिसकी रिपोर्ट समय- समय पर पर्यावरण विभाग को भी जारी की गई है। साथ ही लैडफिल साइट पर आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी को 9 पॉइंट एक्शन प्लान पर कार्य करने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग से सम्बंधित शिकायतों को दूर करने के लिए ग्रीन दिल्ली एप ने भी काफी सहयोग दिया हैं। इस एप के जरिये एंटी ओपन अभियान के दूसरे चरण में 674 शिकायतों में से करीबन 631 शिकायतों का निवारण किया गया हैं।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी