Punjab News:नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन

0
60

नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब में नशा तस्करों की अब खैर नहीं। पंजाब सरकार कुछ ऐसा करने जा रही है जिससे नशा तस्करों की कमर ही टूट जाएगी। पंजाब सरकार ने गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की ही तरह से अब नशा तस्करों के खिलाफ नई फोर्स का गठन किया गया है। इसे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नाम दिया गया है। पंजाब के सीएम •ागवंत मान बुधवार को फोर्स की नई इमारत का मोहाली में शु•ाारं•ा करेंगे। इस दौरान सरकार की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर •ाी जारी किया जाएगा।

जहां पर लोग अपने क्षेत्र में नश तस्करी के बारे में सूचना दे पाएंगे। इसके बाद पहल के आधार पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि फोर्स को बैठे बिठाए •ाी आम लोगों के द्वारा नशा तस्करों की जानकारी मिल सकेगी। जिससे नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में पुलिस को आसानी होगी। सरकार की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया है। जब राज्य में नशा बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

नशा तस्करी के मामले सामने आने के बाद अब नशे की सप्लाई देश ही नहीं सरहद पार पाकिस्तान से •ाी हो रही है। ऐसे में सरकार ने अब नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए बड़ी योजना बनाई है। नई इमारत में एक शानदार लैब बनाई गई है। इसमें नए लेटेस्ट कंप्यूटर व उपकरण स्थापित किए गए है। जिनसे नशा तस्करों पर नजर रखी जाएगी। नशे से जुड़ा हर अपडेट इस फोर्स के पास रहेगा। सरकार द्वारा आने वाले समय में जिला स्तर पर •ाी टीमों का गठन किया जाएगा।