Gurugram News: गुरुग्राम से एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ी एलएसडी ड्रग

0
114
Gurugram News: गुरुग्राम से एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ी एलएसडी ड्रग
Gurugram News: गुरुग्राम से एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ी एलएसडी ड्रग

रेव पार्टियों में होता है ड्रग का इस्तेमाल, एक युवक गिरफ्तार
(आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एंटी नारकोटिक्स सेल ने एलएसडी ड्रग (लिसर्जिक एसिड डाइएथाइलैमाइड) को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह ड्रग रेव पार्टियों के लिए मंगवाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के साकेत से एक युवक को गिरफ्तार किया है।

युवक की पहचान कोलकाता निवासी शाहबाज के रूप में हुई। वह यहां पर पीजी में रहता है और टोर ब्राउजर का इस्तेमाल कर क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विदेश से आॅनलाइन आॅर्डर कर ड्रग गुरुग्राम लाया था। सुशांत लोक थाने में शाहबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उससे उसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के बारे में पूछताछ की जा रही है।

27 ग्राम ड्रग की कीमत 30 से 40 हजार

राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने शाहबाज से बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले छोटे-छोटे टैटू बरामद किए। इस तरह के टैटू बच्चों की टॉफी और अन्य खाने-पीने की चीजों में पाए जाते हैं, जिन्हें बच्चे अपने शरीर पर चिपकाकर खेलते हैं। जब इन टैटू का वजन किया गया तो इनका वजन 27 ग्राम पाया गया। भारत में इस ड्रग की बिक्री कीमत 30 से 40 हजार रुपये है। जब आरोपी से इस ड्रग के लाइसेंस या परमिट के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसने इसे विदेश से मंगवाया था, जिसे गुरुग्राम में पार्टी कर रहे युवाओं तक पहुंचाना था।

मतिभ्रम पैदा करने वाला ड्रग एलएसडी

एंटी नारकोटिक्स सेल से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एलएसडी (लिसर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड) ड्रग का इस्तेमाल हाई प्रोफाइल लोग करते हैं। यह एक मतिभ्रम पैदा करने वाला ड्रग है और इसका कोई रंग, कोई खुशबू और कोई स्वाद नहीं होता। इसे लेने के 15 से 20 मिनट के अंदर ही नशा शुरू हो जाता है और लंबे समय तक बना रहता है। यह नशा दिमाग की सोचने की क्षमता को भी कम कर देता है, जिससे नशे के दौरान व्यक्ति खुद पर नियंत्रण खो देता है।

अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों में होता है ज्यादा इस्तेमाल

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस नशे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों में होता है। नशा करने वाले लोग इस कागज को अपनी जुबान पर रखते हैं। खासकर युवाओं में इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है। गुरुग्राम में होने वाली रेव पार्टियों में भी इस नशे के इस्तेमाल के इनपुट पुलिस को मिले हैं।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन