Anti Narcotic Cell द्वारा कवारतन से एक नशा तस्कर काबू

0
256
एंटी नारकोटिक सैल पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर।
एंटी नारकोटिक सैल पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर।
  • 19 किलो 650 ग्राम डोडापोस्त बरामद

Aaj Samaj (आज समाज), Anti Narcotic Cell, मनोज वर्मा,कैथल:
गांव कवारतन से एंटी नारकोटिक सैल द्वारा एक आरोपी को काबू किया गया है। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 19 किलो 650 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। एंटी नारकोटिक सैल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम वीरवार को दोपहर के समय गश्त दौरान जसवंती मोड कवारतन पर मौजूद थी।

पुलिस को सूचना मिली कि कवारतन निवासी बलविंद्र सिंह अपने घर पर ग्राहकों को डोडापोस्त बेचने का धंधा करता है। पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके कार्रवाई दौरान बलविंद्र उपरोक्त के मकान पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध बलविंद्र उपरोक्त को काबू कर लिया।

आरोपी के कब्जे19 किलो 650 ग्राम डोडापोस्त बरामद

मौके पर पहुंचे डीएसपी गुहला सुनील कुमार के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक कट्टे से 19 किलो 650 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके थाना से मौके पर पहुंचे एसआई सुभाष चंद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े  : Haryana Central University : जीवन में जीवन मूल्यों से बढ़कर कुछ और नहीं – प्रो. टंकेश्वर कुमार

यह भी पढ़े  : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य

Connect With Us: Twitter Facebook