Punjab Crime News : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया

0
58
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेश और डीजीपी गौरव यादव के निर्देश में पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया हुआ है। यह अभियान नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है ताकि प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त किया जा सके।

पुलिस को इस अभियान के तहत लगातार सफलता मिल रही है। ऐसे ही सफलता हासिल करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कई अपराधों में वांछित सुनील भंडारी उर्फ नाटा सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाटा फिरोजपुर में हाल ही में हुई तीन हत्याओं सहित कई जघन्य अपराधों के मामलों में वांछित था।

आरोपी नाटा 31 जुलाई, 2024 को दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या का मास्टरमाइंड था। यह गिरोह दो एसयूवी में घूम रहा था। सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग राजपुरा के पास एक गुप्त सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पांच पिस्तौल, 40 कारतूस और दो वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस अपराधियों का कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करके इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाएगी।