Anti-Drug Campaign: नशा विरोधी अभियान रैली ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

0
198
नशा विरोधी अभियान
नशा विरोधी अभियान
  • कलाकारों ने दीपा नाटक का मंचन कर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया।

Aaj Samaj (आज समाज), Anti-Drug Campaign, नवांशहर l प्रो. जगदीश :
नशे को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने नशा विरोधी अभियान के तहत जिले के तीन उप मंडलों से नवांशहर के दशहरा ग्राउंड, बंगा उपमंडल के खटकड़ कलां और बलाचौर उपमंडल के लैंब रिन यूनिवर्सिटी रेल माजरा से मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। जिसमें युवाओं ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

मोटरसाइकिल रैली विभिन्न गांवों और कस्बों से होते हुए के सी कॉलेज नवांशहर में समाप्त हुई। इसके बाद कॉलेज में एक पैनल चर्चा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी डाॅ. अखिल चौधरी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कियाl इसके बाद आजाद रंग कला मंच फगवाड़ा के कलाकारों ने दीप नाटक का मंचन कर युवाओं को नशे के कारण होने वाले नुकसान की जानकारी दी l इ एसएसपी डाॅ.अखिल चौधरी ने कहा कि जैसा कि नाटक में बताया गया कि विद्यार्थियों के जीवन में माता-पिता व अध्यापक की अहम भूमिका होती है.l जिला मनोचिकित्सक डाॅ.राजन शास्त्री, कैम्पस निदेशक डाॅ.रश्मी गुजरात एल में शामिल थीं

उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज स्तर पर माता-पिता के बाद शिक्षकों की मुख्य भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को विद्यार्थी जीवन में एक लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस, प्रशासन और डॉक्टर भी अपनी-अपनी भूमिका निभाते हैं। इसी कड़ी के तहत आने वाले समय में फुटबॉल मैचों का भी आयोजन किया जाएगा l उन्होंने समाज से नशा उन्मूलन के लिए जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी क्षेत्र में कोई नशा करता है या नशा बांटता है तो इसकी सूचना नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर 99883-03232 पर दी जा सकती है।

सहायक आयुक्त जनरल डॉ.गुरलीन कौर ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित कियाl इस वक्त पर एसपी मुकेश कुमार, एस एच ओ नवाशाहर सिटी डीएसपी सरवन सिंह , नरेश कुमारी मौजूद रही l

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook