Anti Drug Campaign : नशा को किसी भी सूरत में न पनपने दें, जिले में चलाएं विशेष अभियान तथा नशे से ग्रस्त लोगों का करवाएं उपचार: उपायुक्त वीरेंद्र दहिया

0
378
Anti Drug Campaign
पायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया नशा रोकथाम को लेकर बैठक को सम्बोधित करते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),Anti Drug Campaign, पानीपत: उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराई जिले में किसी भी सूरत में पनपने न दिया जाए, इसके लिए गांव-गांव में जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएं, जो लोग नशा से ग्रस्त है उनका नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करवाना सुनिश्चित किया जाए। सभी महाविद्यालय इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करवाएं। महाविद्यालय में इसको लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाए ताकि युवाओं को सीख मिल सके। उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में बार-बार नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर बताया जाए और एनएसएस व इत्यादि माध्यमों से भी उन्हें जागरूक किया जाए।
  • डीसी ने की नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता
  • कहा जिले में नेशनल एक्शन प्लान को जल्द करें तैयार, टीमों को करें एक्टिवेट, अधिक से अधिक लोगों को करें जागरूक

युवा वर्ग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो

उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली तरीके से आगे ले जाया जाए ताकि युवा वर्ग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो। जिला में इस अभियान को तैयार करने के लिए डीसी ने सीएमओ डॉक्टर जयंत आहूजा को कहा कि यह एक अच्छा अवसर है नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए बढ़िया तरीके से कार्य करने का मौका मिल रहा है।

प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं

उन्होंने कहा कि जिला में जितनी भी टीमें गठित की गई हैं। उन सभी को एक्टिव किया जाए और उनको एक लक्ष्य दिया जाए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत करवाई जाने वाली गतिविधियों का प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं और इन गतिविधियों को ग्रुप में भी शेयर करते रहें। उन्होंने वरिष्ठ ड्रग कंट्रोल अधिकारी डॉक्टर संदीप हुड्डा तथा सीएमओ को निर्देश दिये कि वो केमिस्ट की दुकानों पर रेड बढ़ाएं और कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केमिस्ट की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें और इसमें कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

गांव स्तर पर बनाई गई कमेटियां करेंगी नशा करने वालों का सर्वे: एसपी

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि गांव स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर एएनएम वह गांव के मौजूद व्यक्ति की कमेटी बनाकर गांव में सर्वे करवाया जाएगा कि गांव में कितने लोग नशे में संलिप्त हैं और उन्हें किस तरह के इलाज की जरूरत है यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के साथ सिविल सर्जन को सौंपा जाएगा ताकि नशा करने वाले लोगों का इलाज सही तरीके से हो सके और उन्हें सही जिंदगी हासिल हो सके। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया है विभिन्न कार्यक्रमों में पुलिस विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है। बैठक में एसडीएम पानीपत वीरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा, डिप्टी सीएमओ डॉ ललित वर्मा,ड्रग कंट्रोल अधिकारी डॉक्टर संदीप हुड्डा, एसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य इत्यादि भी उपस्थित रहे।