Anti Drug Awareness Seminar Organized In PKG College : पीकेजी कॉलेज में एंटी ड्रग जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ

0
186
Anti Drug Awareness Seminar Organized In PKG College
Anti Drug Awareness Seminar Organized In PKG College
Aaj Samaj (आज समाज),Anti Drug Awareness Seminar Organized In PKG College, पानीपत : पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मडलौडा, पानीपत में बुधवार को एंटी ड्रग जागरूकता सेमिनार का प्रिंसिपल सुरेश जांगड़ा (एमडी कॉलेज) की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।  प्रिंसिपल सुरेश जांगड़ा ने कार्यक्रम के वक्ता हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार का अभिनंदन किया और अपने स्वागत भाषण में उन्होंने सभी छात्रों को सभी प्रकार के नशे और मादक पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया। डॉ. अशोक ने बताया कि आज के समय में हमारा भारत देश का युवा इस नशे की चपेट में आ चुका है। हमारे देश में ईरान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया, पाकिस्तान आदि देशों से विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ जैसे हेरोइन, कोकीन, अफीम, गांजा आदि अवैध रूप से भेजे जा रहे है। इस षड्यंत्र में हमारे ही देश के कुछ लोग भी मिले हुए है जो कुछ धन के लालच में नवयुवक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। अगर सभी युवा इस नशे की बुरी लत से मुक्त हो जाए तो हमारे देश को पुनः विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस सेमिनार के बाद सभी स्टाफ के साथ साथ सभी उपस्थित छात्रों ने कभी भी नशा न करने और यदि कोई अवैध रूप से नशा संबंधित सामग्री का व्यापार कर रहा है तो उसकी सूचना नारकोटिक्स ब्यूरो को देने का संकल्प भी लिया। पीकेजी ग्रुप के चेयरमैन गौरव जैन और एमडी गीता जैन ने बताया की पीकेजी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।