Anti Drug Awareness Seminar : एमडी कॉलेज में एंटी ड्रग जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ

0
166
Anti Drug Awareness Seminar
Anti Drug Awareness Seminar
Aaj Samaj (आज समाज),Anti Drug Awareness Seminar,पानीपत :एमडी कॉलेज छाजपुर में शुक्रवार को एंटी ड्रग जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल सुरेश जांगड़ा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमडी गीता जैन ने सर्वप्रथम डॉ. अशोक कुमार का अभिनंदन किया और अपने स्वागत भाषण में उन्होंने सभी छात्रों को सभी प्रकार के नशे और मादक पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया। प्रिंसिपल सुरेश जांगड़ा ने भी सभी छात्रों को मादक पदार्थों का बहिष्कार करने और एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के वक्ता हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा थे।

नवयुवक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य नवयुवक छात्रों को नशे और मादक पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना था। अशोक ने बताया कि आज के समय में हमारा भारत देश का युवा इस नशे की चपेट में आ चुका है। हमारे देश में ईरान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया, पाकिस्तान आदि देशों से विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ जैसे हेरोइन, कोकिन, अफीम, गांजा आदि अवैध रूप से भेजे जा रहे है। इस षड्यंत्र में हमारे ही देश के कुछ लोग भी मिले हुए है जो कुछ धन के लालच में नवयुवक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। पूर्ण रूप से नशा मुक्त भारत ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का उद्देश्य है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी को साथ देना चाहिए।

शिक्षित और सजग छात्र ही हमारे देश का भविष्य बनेगा

आज वर्तमान में अगर किसी देश में सबसे अधिक नवयुवक है तो वह हमारा भारत देश है, परंतु इस नशे की लत में पड़ने से नव युवा शक्ति क्षीण हो रही है। अगर सभी युवा इस नशे की बुरी लत से मुक्त हो जाए तो हमारे देश को पुनः विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस सेमिनार के बाद सभी स्टाफ के साथ साथ सभी उपस्थित छात्रों ने कभी भी नशा न करने और यदि कोई अवैध रूप से नशा संबंधित सामग्री का व्यापार कर रहा है तो उसकी सूचना नारकोटिक्स ब्यूरो को देने का संकल्प भी लिया। पीकेजी ग्रुप के चेयरमैन गौरव जैन  और एमडी गीता जैन ने बताया की पीकेजी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रति दिन प्रयास कर रहा है, क्योंकि एक शिक्षित और सजग छात्र ही हमारे देश का भविष्य बनेगा।